मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 22543 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1060308 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 416 और मौतें होने से राज्य में बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29531 हो गई। उन्होंने बताया कि अब तक 740061 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि राज्य में 290344 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 5253676 जांच हुई हैं।
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1608 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि के दौरान यहां कोरोना के 40 मरीजों की मौत हुई है। आठ जिलों में औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है और 349 नए मामले सामने आए है।
वहीं नांदेड़ में आठ मौत और 384 मामले, लातूर में छह मौत और 325 मामले, उस्मानाबाद में छह मौत और 235 मामले, जालना में तीन मौत और 177 मामले, बीड में तीन मौत और 102 मामले, परभणी में तीन मौत और 36 मामले तथा हिंगोली में 80 मामले सामने आए है।