ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 23446 नए केस सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में आज आए केसे के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 990795 पहुंच गया है। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 448 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28282 पहुंच गया है।

वहीं, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 11 और मरीज सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2850 हो गई। बीएमसी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी में अब तक 2478 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। अधिकारी के अनुसार, इस समय झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के 102 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीएमसी ने क्षेत्र में संक्रमण से मृत्यु के आंकड़े साझा करना बंद कर दिया है। करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली धारावी की आबादी 6.5 लाख से अधिक है।

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की। पेडनेकर ने कहा कि त्वरित एंटीजन जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मुझ में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। इसलिए डॉक्टरों की सलाह के बाद मैंने खुद को पृथक-वास में रखा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में जो भी आए हैं, वे जरूरी एहतियाती कदम उठाएं। 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख