मुंबई: केरल के कोझिकोड में हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें विमान के मुख्य पायलट रहे कैप्टन दीपक साठे समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके कैप्टन दीपक साठे के पार्थिव शरीर को रविवार दोपहर मुंबई लाया गया।
विशेष विमान से लाए गए पार्थिव शरीर को कुछ समय के लिए छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल दो के पास स्थित एयर इंडिया इकाई में रखा गया। यहां साठे की पत्नी सुषमा और उनके पुत्र भी मौजूद थे। एयर इंडिया के पायलट, चालक दल के सदस्यों ने दिवंगत कैप्टन को हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि दुबई से चालक दल के छह सदस्यों सहित 190 लोगों को लेकर आ रही उड़ान शुक्रवार रात भारी वर्षा के बीच कोझिकोड हवाई अड्डे पर उतरते समय हवाई पट्टी से फिसल कर 35 फुट गहरी खाई में गिर गई थी।
इसकी वजह से विमान दो हिस्सों में टूट गया था और इस दुर्घटना में दोनों पायलटों सहित 18 लोग मारे गए थे।