मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड दस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 280 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के डाटा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 10,576 नए मामले सामने आए। राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,37,607 हो गए हैं। 280 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 12,556 हो गई है।
वहीं, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,507 पहुंच गई है। बीएमसी ने कहा कि फिलहाल 141 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,116 मरीज ठीक हो चुके हैं। धारावी में पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था और 21 जुलाई दिनों को यह आंकड़ा 2,500 के पार चला गया।
इसके अलावा राज्य में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। औरंगाबाद के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक सत्तार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह मुंबई में अपने घर पर पृथकवास में हैं। वह महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री भी हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों ने अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है। इससे पहले राज्य के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। यह सभी फिलहाल ठीक हो चुके हैं।