ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया है कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस 'चेन' को तोड़ने में सफलता नहीं मिली है। हालांकि, इस बीच उन्होंने राज्य में सेना की तैनाती को खारिज करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मैं आप ही सैनिक हैं। इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि 1089 केसों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 19,063 हो गई है।

उद्धव ठाकरे ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों से अफवाह है कि मुंबई में सेना को तैनात किया जाएगा और सभी दुकानें बंद कर दी जाएंगी। अब तक मैंने जो भी किया है उसके लिए पहले आपको (जनता) विश्वास में लिया है। सेना को नहीं तैनात किया जाएगा। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मैं और आप ही सैनिक हैं।''

 

केंद्रीय बलों की हो सकती है तैनाती

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुलिस को कुछ आराम देने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो पुलिस को चरणबद्ध तरीके से आराम देने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जा सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख