ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेज इजाफे का दौर जारी है। सोमवार को राज्य में 522 नए केस सामने आए और यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 8,590 हो गई है। 27 लोगों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 369 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ग्रेटर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन मुंबई ने कहा कि आज 395 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और इसके साथ देश की आर्थिक राजधानी में पॉजिटव केसों की संख्या बढ़कर 5589 हो गई। मुंबई में सोमवार को 15 लोगों की जान चली गई। यहां अब तक 219 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1015 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

धारावी में 13 नए केस

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगों का आंकड़ा 288 पर पहुंच गया। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रविवार को संक्रमण के 34 मामले सामने आए थे जो एक दिन में कोविड-19 के मामलों का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। रविवार की तुलना में सोमवार को मामलों में गिरावट देखने को मिली। अधिकारी ने बताया कि कुल 288 मामलों में से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के नए मामले धारावी के मुकुंद नगर, मदीना नगर, मुस्लिम नगर, विजय नगर, प्रेम नगर, इंदिरा नगर और शास्त्री नगर सहित घनी आबादी वाले कई इलाकों में दर्ज किए गए हैं।

रविवार की तुलना में अधिक केस

महाराष्ट्र में रविवार को 440 नए मरीज मिले थे तो मुंबई में 324 नए केस सामने आए थे। रविवार की तुलना में सोमवार को महाराष्ट्र और मुंबई में अधिक केस सामने आए। हालांकि, शनिवार को राज्य में 811 संक्रमित मिले थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख