ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा में कलानगर स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के पास चाय बेचने वाले एक दुकानदार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति मातोश्री के पास चाय की दुकान लगाता है, उसके संक्रमित होने की पुष्टि होने पर अब उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। ठाकरे के आवास के पास कोरोना मरीज मिलने के बाद ‘मातोश्री’ को सील किया गया है। इस बीच सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 868 हो गई। वहीं, मुंबई में 52 सहित पूरे महाराष्ट्र में 120 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए।

बीते 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जिससे सूबे में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख