ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: नई मुंबई के खारघर परिसर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट के 6 जवान कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए है। इससे पहले पांच जवान पॉजिटिव पाए गए थे। सीआईएसएफ के पांच जवानों के संक्रमित होने के बाद कोकण विभागीय आयुक्त शिवाजी दौड ने यहां तैनात सीआईएसएफ के 146 अधिकारियों व कर्मचारियों को कलंबोली के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में क्लारंटीन कराने का आदेश दिया है। अस्पताल में जांच के दौरान सीआईएसएफ के 6 और जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमित जवानों के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में अलग-अलग कमरे तैयार किए गए हैं।

इस बीच मुंबई पुलिस के एक डीसीपी में कोरोना के कुछ लक्षण पाए जाने पर उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि डीसीपी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना मामलों की संख्या में 478 की बढ़ोतरी हुई है। देश में कुल पॉजिटिव मामले 2547 हो गए हैं, जिनमें 2322 सक्रिय मामले हैं। वहीं, अब तक 62 की मौत हो गई है, जबकि 162 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख