मुंबई: महाराष्ट्र के नए पर्यावरण, पर्यटन और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को स्कूलों में छात्रों को विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बारे में पढ़ाने के लिए भाजपा के अभियान पर सवाल उठाया। युवा शिवसेना नेता ने कानून के बारे में "जागरूकता फैलाने और सही गलत सूचना देने" के लिए मुंबई के माटुंगा इलाके के कुछ स्कूलों का दौरा किया था। इसके एक दिन बाद देश भर में विरोध प्रदर्शनों को हवा देने वाले सीएए कानून पर ट्वीट किया। आदित्य ठाकरे ने यह भी सुझाव दिया कि भारतीय जनता पार्टी या किसी अन्य राजनीतिक नेता को छात्रों की शिक्षा के लिए योगदान करने के लिए क्या करना चाहिए।
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया कि 'स्कूलों में एक कानून को लेकर अभियान हास्यास्पद है। इस तरह के राजनीतिक प्रचार की आवश्यकता नहीं है, अगर कोई गलत इरादे नहीं है? स्कूलों का राजनीतिकरण बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए अगर राजनेता स्कूलों में बोलना चाहते हैं, तो लैंगिक समानता, हेलमेट, स्वच्छता पर बोलें।'
बता दें कि भाजपा सीएए के प्रावधानों के बारे में संदेह को दूर करने के लिए सभी रास्ते अपना रही है और एक डोर-टू-डोर अभियान शुरू चला रही है जो तीन करोड़ परिवारों तक अधिनियम के बारे में धारणाओं को स्पष्ट करेगा। शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक का समर्थन किया था, लेकिन पिछले साल दिसंबर में संसद में पेश होने पर नए कानून के लिए मतदान करने से परहेज करके राज्यसभा में यू-टर्न ले लिया।