मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस ने 2011 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। इन सिलसिलेवार बम धमाकों में 26 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। संदिग्ध आतंकी को मंगलवार सुबह हवाईअड्डे से गिरफ्तार करके स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों के लिए एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया। आतंक रोधी स्क्वैड (एटीएस) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने आईएम के संदिग्ध आतंकी जैनुल अबेदीन को आज सुबह हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है। इसके बाद हमने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे दस दिनों की हिरासत में भेज दिय गया।’ उन्होंने बताया, ‘हम मुंबई में 2011 के सिलसिलेवार बम धमाकों के बारे में उससे पूछताछ करेंगे।’ पुलिस ने बताया कि कलाचौकी के एटीएस अधिकारियों द्वारा उसकी गिरफ्तारी के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेड कार्नर (आरसी) नोटिस जारी किया गया था।
पुलिस के मुताबिक अबेदीन ने धमाकों के लिए कथित तौर पर विस्फोटकों की आपूर्ति की थी। इससे पहले उसके तार देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों से भी जुड़े रहे हैं। महाराष्ट्र एटीएस के अलावा कर्नाटक और गुजरात की आंतक रोधी पुलिस और एनआईए भी उसकी तलाश में थी। उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई 2011 को ओपेरा हाउस, झावेरी बाजार और दादर पश्चिम में हुये तीन बम विस्फोटों में 26 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि करीब 130 लोग घायल हो गये थे।