ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: जवाहर लाल नेहरु विश्वविधालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर एक बार फिर हमला हुआ है । कन्हैया पर हमला मुबई में जेट एयरवेज की फ्लाइट पर चढ़ते वक्त हुआ जब वह आज (रविवार) सुबह दस बजे मुबंई से पुणे जा रहे थे। अचानक फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कन्हैया की गर्दन दबाने की कोशिश की। हंगामा होते देख उस आदमी को सीआईएसएफ के जवानों ने धर दबोचा। फिलहाल उसे मुबंई पुलिस के हवाले कर दिया है और उससे पूछताछ हो रही है। इस आदमी का नाम मानस ज्योति डेका बताया जा रहा है। हमले के बाद कन्हैया भी उस फ्लाइट से उतर गए। मुंबई हमले के बारे में कन्हैया ने ट्विटर पर जानकारी दी है - कन्हैया का आरोप है कि जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में उनके ऊपर यह हमला किया गया जिसके बाद एयरलाइन्स के अधिकारियों ने हमलावर पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की है। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने एयरलाइन्स पर निशाना साधते हुए यह भी लिखा कि एयरलाइन हमला करने वाले और जिस पर हमला हुआ दोनों के बीच का अंतर भी नहीं समझ सकती। अगर आप शिकायत करें तो आपको प्लेन से उतर जाने के लिए कहा जाएगा।

कन्हैया कुमार ने ट्वीट में यह भी लिखा है कि उन पर हमला करने वाले शख्स का नाम मानस ज्योति डेका है और सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस में काम करते हैं और भाजपा के समर्थक हैं। इस मामले में जेट एयरवेज़ ने सफाई देते हुए कहा है कि परिचालन सुरक्षा के मद्देनज़र मुबंई से पुणे जाने वाली फ्लाइट में से कुछ यात्रियों को उतार दिया गया है। एयरलाइन की तरफ से आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि 'जेट एयरवेज़ के लिए उसके मेहमानों और क्रू की सुरक्षा सर्वप्रथम है।' उधर सीपीआई का कहना है कि उनकी पार्टी से संबंध रखने वाले कन्हैया कुमार पर पहले भी हमला हो चुका है। पिछले महीने दो बाइक सवारों ने कन्हैया पर हमला करने की कोशिश की, जब वह हैदराबाद युनिवर्सिटी से लौट रहे थे। गौरतलब है कि जब से कन्हैया कुमार पर जेनयू में देशविरोधी नारेबाजी का आरोप लगा है तब से उन पर जूता फेंके जाने तो कभी दूसरे तरीके से अपमानित करने की कोशिश की जाती रही है। वहीं कन्हैया पर हमले के कथित आरोपी मानव डेका ने खुद को निर्दोष बताया है, उसका कहना है कि उसके पैर में चोट लगी है, जिस वजह से धक्का लगा। वो नौकरी के सिलसिले में कोलकाता से पुणे जा रहा था, उसका बीजेपी से कोई नाता नहीं है। मानस ने कहा मैं टीसीएस में काम करता हूं, नौकरी के सिलसिले में मैं कोलकाता से वाया मुंबई-पुणे जा रहा था, मैं शिकायत करुंगा, मेरा पूरा दिन बर्बाद कर दिया मेरा, मेरा बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं है। वैसे कन्हैया के साथी ने पुलिस में जो शिकायत दी है, उसमें भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौच का ज़िक्र उसके यानी शिकायतकर्ता धीरज शर्मा के साथ है। पुलिस का कहना है कि जांच में शिकायत झूठी निकली और कन्हैया ने बातें बढ़ा-चढ़ाकर पेश कीं, ज्वाइंट कमिश्नर देवेन भारती ने कहा जब कन्हैया से कहा गया कि वो शिकायत दाखिल करें, तो उसने शिकायत नहीं दी। 8 लोग धक्का-मुक्की में शामिल थे, कन्हैया के साथी ने जो भी कहा है जांच में वो ग़लत पाया गया। कन्हैया ने बातों को बढ़ा-चढ़ा कर सामने रखा। पुलिस ने कन्हैया को उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि पुलिस ने कन्हैया के मुंबई वाले कार्यक्रम में रुकावट पैदा करने की कोशिश की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख