मुंबई: आईपीएल के पिचों के लिए बड़ी मात्रा में पानी के इस्तेमाल को लेकर आलोचना का सामना कर रहे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज कहा कि महाराष्ट्र को इंडियन प्रीमियर लीग :आईपीएल: के मैच राज्य से बाहर स्थानांतरित किए जाने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन राज्य क्रिकेट मैदानों के रखरखाव के लिए पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं कराएगा। फडणवीस ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर इस सीजन में आईपीएल के मैच महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित किए जाएं तब भी हमें कोई दिक्कत नहीं है। इस बार आईपीएल मैचों के लिए पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं कराएंगे ।’’ कल बंबई उच्च न्यायालय ने नौ अप्रैल को यहां निर्धारित पहले आईपीएल मैच के आयोजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। अदालत ने राज्य सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका से पूछा था कि स्टेडियमों के लिए टैंकर में आपूर्ति किया जाने वाला पानी पीने योग्य है या नहीं।
शहर के एक गैर सरकारी संगठन :एनजीओ: ने अदालत में याचिका दायर कर पिचों के रखरखाव पर 60 लाख लीटर से अधिक पानी का इस्तेमाल किए जाने को चुनौती दी थी और राज्य में लगातार दूसरे साल सूखे के कारण आईपीएल मैच राज्य से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया कि मुंबई, पुणे एवं नागपुर में कुल 20 मैच खेले जाएंगे और ये सभी शहर पानी के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। अदालत ने ‘‘पानी की आपराधिक बर्बादी’’ के लिए राज्य सरकार, आईपीएल के आयोजक बीसीसीआई और दूसरे क्रिकेट संघों को निशाने पर लिया था। अदालत ने आईपीएल के मैच राज्य से बाहर उन जगहों पर स्थानांतरित करने की सलाह दी थी जहां पानी की प्रचुरता हो और कहा था ‘‘आपका क्रिकेट क्या लोगों से ज्यादा महत्वपूर्ण है।’’ इस पर बीसीसीआई ने अदालत से कहा कि वह मैदानों के रखरखाव के लिए पानी खरीदती है और वह पीने योग्य पानी नहीं होता, उसका इस्तेमाल पीने के लिए नहीं किया जा सकता।