ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली ने आज (शनिवार) दावा किया कि लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी ने उसे इशरत जहां ‘अभियान’ के बारे में बताया था, हालांकि उसे इस मामले के बारे में मीडिया के माध्यम से भी पता चला था। मुंबई में 26:11 को हुए आतंकी हमला मामले में आतंकवाद निरोधक अदालत में हेडली आज चौथे दिन गवाही दे रहा था। उसने जिरह के दौरान दावा किया कि उसने एनआईए को बताया था कि भारत में एक मुठभेड़ में जो महिला सदस्य मारी गई वह इशरत जहां थी।’’ उसके अनुसार, उसने अन्य बातों के बारे में भी बताया था लेकिन वह यह नहीं कह सकता कि एजेंसी ने इसे रिकॉर्ड क्यों नहीं किया। बहरहाल, हेडली एनआईए को दिए गए अपने बयान के इस हिस्से से यह कहते हुए पलट गया कि उसने जांच एजेंसी को यह नहीं बताया कि लखवी ने उसे जानकारी दी थी कि इशरत जहां ‘मॉड्यूल’ लापरवाही से अंजाम दिया गया एक अभियान था। उसने यह भी कहा कि यह सिर्फ मेरे विचार थे। उसने यह भी माना कि उसे ‘‘इशरत जहां के बारे में कोई निजी जानकारी नहीं थी।’’

हेडली ने कहा ‘‘जब लखवी ने मुजम्मिल भट को मुझसे मिलवाया तो उसने मुझसे कहा कि वह (भट) लश्कर ए तैयबा के शीर्ष कमांडरों से एक है और उसने अक्षरधाम मंदिर, इशरत जहां जैसे कुछ अभियानों को अंजाम दिया है.. शेष मेरे विचार थे..मुझे इशरत जहां के बारे में मीडिया से पता चला। यह मेरे विचार थे कि इशरत जहां अभियान असफल क्यों हुआ ।’’ 26/11 के आरोपी डेविड हेडली से पूछताछ जारी है और इस दौरान एक बार फिर इशरत जहां के बारे हेडली का बयान बदलता नज़र आया। हेडली ने कहा कि इशरत जहां के बारे में उसके पास फर्स्ट हैंड नॉलेज़ नहीं थी। हेडली ने यह भी बताया कि लखवी ने उसको मुज़म्मिल भट्ट से मिलवाया था और बताया था कि अक्षरधाम और इशरत जैसे ऑपरेशन उसी (भट्ट) ने ही किए थे। हेडली का कहना है कि जो बयान उसने एनआईए को दिए थे उसे उसको पढ़कर नहीं सुनाया गया था। साथ ही उसने यह भी कहा कि इशरत के बारे में उसने जो बयान दिया था वह नहीं जानता कि एनआईए ने उस बात को रिकॉर्ड क्यों नहीं किया। वहीं पूछताछ कर रहे अबू जुंदाल के वकील ने दावा किया है कि हेडली ने इशरत के बारे में एनआईए को कोई बयान नहीं दिया। हेडली ने बयान दिया कि हाफिज़ सईद ने उससे कहा था कि शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे को सबक सिखाना जरूरी है। इसके अलावा हेडली ने सईद से कहा था कि ठाकरे से जुड़ा काम वह 6 महीने में पूरा कर सकता है। हेडली ने सीबीआई दफ्तर का वीडियो भी बनाया था। गौरतलब है कि हेडली ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा था कि वह बचपन से ही भारत से नफ़रत करता रहा है। साथ ही हेडली ने कहा था कि उसके पिता की मृत्यु के बाद पाकिस्तान के तात्कालिक प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी उसके घर भी आए थे। बता दें कि हेडली ने ऐसे कई बयान भी दिए हैं जो पहले के बयानों से बदले हुए थे। फरवरी की पूछताछ में उसने इशरत जहां को लश्कर की महिला फ़िदाईन बताया था और लश्कर में महिला विंग होने की बात कही थी लेकिन शुक्रवार को उसने इन दोनों बातों से इनकार कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख