ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

जयपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) की 2016 में टापर रही टीना डाबी जल्द ही दूसरी शादी करने जा रही हैं। टीना डाबी 2013 बैच के आइएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में होगी। टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे भी हैं। लाल साड़ी पहने टीना डाबी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। टीना ने फोटो शेयर कर लिखा, 'वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'।

आइएएस अतहर खान से हो चुका है तलाक

बता दें कि टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आइएएस अतहर खान से शादी की थी। 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया था। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। 2016 में टीना आइएएस टापर थी जबकि अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे।

जयपुर: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत का सारा श्रेय पीएम मोदी को दिया है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर कहा कि हमें भाजपा से उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी जीत मिलेगी। थरूर ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबरदस्त जोश और गतिशीलता वाले व्यक्ति हैं।" उनमें कुछ चीजें हैं, जो खासकर राजनीतिक रूप से बहुत प्रभावशाली हैं। हमें उम्मीद नहीं थी कि वो इतने बड़े अंतर से जीतेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया।

एग्जिट पोल ने किया हैरान

यूपी के एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का अनुमान लगाया गया था। एग्जिट पोल के इस अनुमान पर थरूर ने कहा कि "जब तक एग्जिट पोल नहीं आए, तब तक मेरे दिमाग में कोई सवाल नहीं था। ज्यादातर लोग बहुत करीब की लड़ाई की उम्मीद कर रहे थे। कुछ लोग कह रहे थे कि समाजवादी पार्टी आगे है।"

जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश अकील अब्दुल हमीद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि उनके बारे में सरकार के नकारात्मक विचार उनकी न्यायिक स्वतंत्रता का प्रमाणपत्र है। जस्टिस कुरैशी की यह टिप्पणी भारत के एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) की आत्मकथा में की गई टिप्पणियों के संदर्भ में है। पूर्व सीजेआई ने आत्मकथा में इस बारे में विस्तार से चर्चा की है कि मध्य प्रदेश और त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति पर राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिशें क्यों खारिज कर दी गई थी?

अपने कार्यकाल के अंतिम दिन राजस्थान हाईकोर्ट के वकीलों और न्यायाधीशों के बीच जस्टिस कुरैशी ने न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए उच्च न्यायालयों द्वारा भेजी गई अधिवक्ताओं की सूची में शीर्ष अदालत द्वारा व्यापक रूप से काट-छांट करने करने को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने आगाह किया कि इस तरह के कदम से बेहतर न्यायिक सोच वाले न्यायाधीशों का अभाव हो जाएगा।

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई के आदेश देने से इंकार कर दिया है। हाइकोर्ट ने एबीवीपी की सीबीआई जांच कराने से जुड़ी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। एबीवीपी ने सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने राज्य सरकार को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए है। हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी एसओजी को 4 सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने के निर्देश दिए है। हाईकोर्ट के फैसले से रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए लगातार आंदोलनरत भाजपा को तगड़ा झटका लगा है।

भाजपा को लगा तगड़ा झटका

हाईकोर्ट के एसआईटी गठित करने के आदेश पर राज्य सरकार को एसआईटी गठित करनी होगी। एसआईटी हाईकोर्ट के सुपरवीजन में रीट पेपर लीक मामले करेगी। राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख