ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने किसानों के लिए खाद के निर्यात और इस पर मिलने वाली सब्सिडी में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत और 14 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास एवं तीन राज्यों में 16 अन्य परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने प्राथमिकी में गहलोत समेत 15 व्यक्तियों और कंपनियों को आरोपी बनाया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के 60 से अधिक अधिकारियों ने मामले में गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 17 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।

सीबीआई के अधिकारियों का एक दल छापेमारी के लिए जोधपुर के मंडोर में अग्रसेन गहलोत के आवास पर भी पहुंचा।

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में 'क्रॉस वोटिंग' करने वाली अपनी विधायक शोभारानी कुशवाह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सचिव ओम पाठक ने पत्र भेज कर विधायक को यह सूचना दी।

पत्र में विधायक से कहा गया है, 'आपको तात्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है और पार्टी द्वारा दिए गए अन्य दायित्व से भी अवमुक्त किया जाता है।' पत्र के अनुसार पार्टी के विधायक होने के नाते कुशवाह द्वारा अनुशासन के उल्लंघन के लिए अलग से कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में कुशवाह ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में 'क्रॉस वोटिंग' की थी। भाजपा ने उसी दिन कुशवाह को पार्टी से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

कोटा (राजस्थान): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर अब पार्टी की एक मुस्लिम नेता ने बगावत कर दी है। राजस्थान में एक महिला पार्षद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

मुस्लिम पार्षद ने तोड़ा नाता

कोटा नगर निगम, दक्षिण के वार्ड संख्या 14 से भाजपा पार्षद तबस्सुम मिर्जा ने सोमवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सतीश पूनिया और कोटा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी को अपना इस्तीफा भेजा। करीब 10 साल पहले भाजपा में शामिल हुईं मिर्जा ने सोनी को लिखे अपने पत्र में कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में उनके लिए पार्टी के साथ काम करना जारी रखना संभव नहीं है। राजस्थान भाजपा के प्रमुख सतीश पूनिया को लिखे एक अलग पत्र में मिर्जा ने पार्टी का सदस्य होने पर खेद जताया।

जयपुर: राजस्‍थान की राज्‍यसभा की चार सीटों में कांग्रेस ने तीन पर जीत हासिल की है जबकि एक भाजपा के खाते में गई है। जहां कांग्रेस के मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी जीते हैं, वहीं भाजपा के घनश्‍याम तिवारी को भी जीत नसीब हुई। भाजपा ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए निलंबित कर दिया है। दरअसल धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने अपना वोट भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को दे दिया। इस मामले में अब पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सात दिन के अंदर मांगा जवाब

भाजपा ने शोभारानी कुशवाहा को 7 दिन का वक्त दिया है ताकि वे अपना पक्ष रख सके। भाजपा ने कहा है कि यदि 7 दिन में शोभारानी कुशवाहा उत्तर नहीं देती हैं तो पार्टी अगला कदम उठाने के लिए स्वतंत्र होगी। राजस्थान में प्रतिपक्ष नेता गुलाब कटारिया ने एक पत्र जारी करते हुए शोभारानी के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मुहैया कराई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख