ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

उदयपुर: दर्जी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के बाद जारी विवादों के बीच राजस्थान में 32 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादले की लिस्ट में उदयपुर के मौजूदा एसपी और आईजी का भी नाम शामिल है। प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का नया आईजी और विकास शर्मा को उदयपुर का नया एसपी बनाया गया है। प्रफुल्ल कन्हैयालाल हत्याकांड के लिए गठित एसआईटी के सदस्य भी हैं। बता दें कि बीते दिनों उदयपुर पुलिस की कन्हैयालाल को मिली धमकी को गंभीरता से नहीं लेने पर आलोचना हुई थी।

मामले में उचित संज्ञान नहीं लिया

दरअसल, भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के बाद दर्जी कन्हैयालाल को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। ऐसे में उसने पुलिस से इसकी शिकायत करके रक्षा की गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस ने मामले में उचित संज्ञान नहीं लिया। परिणामस्वरूप कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई। इस बात के सामने आने के बाद लगातर उदयपुर पुलिस की आलोचना हो रही थी।

उदयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के परिवार से उनके घर पर मुलाकात की। उन्होंने परिवार को मुआवजे के तौर पर 51 लाख रुपये का चेक सौंपा। कन्हैयालाल की बीते मंगलवार को उनकी दुकान में ही हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे और अनुरोध करेंगे कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एक महीने के भीतर हत्या की जांच पूरी करे।

परिजनों ने कहा,"आरोपियों को फांसी दो"

कन्हैया लाल के बेटे हर्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया है कि उन्हें राज्य की तरफ से सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने मांग की कि हत्यारों को फांसी दी जाए। उन्होंने कहा, "आरोपी को फांसी पर लटका देना चाहिए, इससे कम कुछ भी हमें मंजूर नहीं है।" हर्ष ने कहा कि इस मामले में पहले कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे, लेकिन अब जिस तरह से कार्रवाई हो रही उससे उनका परिवार संतुष्ट है।

जयपुर: उदयपुर टेलर हत्याकांड की वजह से प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। इसी बीच, खबर है कि सीएम अशोक गहलोत आज कन्हैयालाल के परिवार से मिलने जाएंगे। उन्होंने आश्रित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह पोक्सो एक्ट के कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाई गई, उसी तरह उदयपुर सहित अन्य मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कन्हैयालाल के परिवार के साथ पूरे प्रदेशवासी खड़े हैं। आश्रित परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

उदयपुर घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा। सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नज़र से ही देखना पड़ेगा। आरोपी पकड़े गए हैं और फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा इन्हें ऐसी सज़ा मिले जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बने। पीड़ित परिवार के लोगों को सारी मदद प्रदान करेंगे। इस घटना में जो भी ज़िम्मेदार है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जयपुर: उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में जिस बात की आशंका जांच एजेंसियों को थी, ठीक वही हुआ। हत्या के एक आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। आरोपी के मोबाइल से 10 पाकिस्तानी फोन नंबर मिले हैं। हत्या में शामिल दोनों आरोपी पाकिस्तान के “दावत ए इस्लामी” नाम के संगठन से संपर्क में थे। इनमें से एक आरोपी दो बार नेपाल भी गया था। दोनों आरोपी आईएसआईएस के मॉड्यूल से प्रभावित थे।

हत्यारा गुलाम गौस साल 2014 में कराची भी गया था। दोनों हत्यारों ने पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तान में कई डेटा कॉल्स किए थे। दोनों आरोपियों ने हत्या से पहले कई बार आईएसआईएस के वीडियो देखे थे। इस मामले में मुख्य दो आरोपियों के अलावा पांच और लोगों को पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप दावत-ए-इस्लामी से ताल्लुक रखने के मामले में हिरासत में लिया गया है।

दोनों आरोपियों ने भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा मुहम्मद पैगंबर के बारे में विवादित बयान देने के विरोध में दर्जी की हत्या की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख