ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

जयपुर: कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम सात बजे मुख्‍यमंत्री निवास में होनी थी। लेकिन बैठक से पहले ही गहलोत के वफादार माने जाने वाले विधायक संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर इकट्ठा होने लगे। यहां से वे रात लगभग साढ़े आठ बजे विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी के आवास पहुंचे और आधी रात तक वहीं रहे।

दरअसल इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को अपना इस्‍तीफा सौंपा है। राज्‍य विधानसभा में मुख्‍य स‍चेतक महेश जोशी ने रविवार देर रात कहा कि ‘‘हमने इस्‍तीफे दे द‍िए हैं और आगे क्या करना है, इसका फैसला अब विधानसभा अध्‍यक्ष करेंगे।

गहलोत के वफादार विधायकों की दो शर्तें हैं। पहली की मुख्यमंत्री का उत्तराधिकारी कोई ऐसा होना चाहिए, जिन्होंने 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान सरकार को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, न कि कोई ऐसा जो इसे गिराने के प्रयास में शामिल था। दूसरी यह कि वे तब तक कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं चाहते, जब तक कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव न हो जाए। जो कि 19 अक्टूबर को है।

जयपुर: राजस्थान में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा यह तय करने से पहले ही सीएम अशोक गहलोत खेमे के 90 से ज्यादा विधायकों ने अपने पद अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है। विधायक विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

इससे पहले खबर आ रही थी कि सभी विधायक जल्द ही कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक में शामिल हो सकते हैं। विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत कैंप के विधायकों ने शांति धारीवाल के घर पर मुलाकात की थी। इसके बैठक में भी 50 से ज्यादा विधायक शामिल हुए हैं। इस बैठक के बाद अशोक गहलोत खेमे के विधायकों ने अपने ही खेमे से किसी को मुख्यमंत्री बनाने की बात की थी। इसे लेकर बकायदा एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था।

अशोक गहलोत कैंप के विधायक खाचरियावास ने मीडिया से कहा कि हम सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर अपने पद से इस्तीफा देंगे।

जयपुरः राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत कैंप के 42 एमएलए शांति धारीवाल के घर पहुंचे हैं। धारीवाल को अशोक गहलोत का करीबी बताया जाता है। पार्टी विधायकों की बैठक से पहले हो रही इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है आज शाम राज्य के नए सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है। हालांकि, धारीवाल के घर हो रही बैठक का एजेंडा क्या है इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह बैठक अशोक गहलोत के सबसे वफादार नेता के नाम को सीएम पद के लिए आगे करने को लेकर हो रही है।

आज शाम सीएम आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी इच्छा है कि कहीं ना जाऊं, राजस्थान में ही रहकर सेवा करूं। उन्होंने आगे कहा कि आप चिंता ना करें कहां जाऊंगा, कहां नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं, विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत कैंप के विधायकों की बैठक को राजनीति के जानकार पार्टी के वरिष्ठ नताओं पर दबाव बनाने की रणनीति की तरह देख रहे हैं।

नई दिल्ली: राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस पार्टी ने रविवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहेंगे। विधायक दल की इस बैठक में राज्य का अगला सीएम कौन होगा इसपर फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल इस रेस में सचिन पायलट का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन विधायक दल की बैठक से पहले किसी नाम पर साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कांग्रेस पार्टी ने जयपुर में होने वाली इस बैठक को लेकर ट्वीट भी किया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार रात को ट्वीट किया कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को जयपुर में होने वाली इस विधायक दल की बैठक के लिए ऑब्जर्वर और इंचार्ज बनाया है। विधायक दल की यह बैठक रविवार शाम 7 बजे शुरू होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख