ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

कोटा (राजस्थान): राजस्थान के कोटा में कोचिंग ले रहे 15 वर्षीय नीट परीक्षार्थी का शव उसके कमरे में लगे पंखे से लटका मिला है। कोचिंग हब कोटा में पिछले चार दिनों में संदिग्ध आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा कस्बे के रहने वाले धनेश कुमार शर्मा को कुन्हारी इलाके के लैंडमार्क सिटी में स्थित उसके हॉस्टल के वार्डन ने मृत पाया। पुलिस ने बताया कि धनेश 11 वीं कक्षा का छात्र था और एक महीने पहले ही कोटा आया था और एक कोचिंग सेंटर में राष्ट्रीय पात्रता.सह.प्रवेश परीक्षा ;नीट.यूजीद्ध की तैयारी कर रहा था।

कुन्हारी के एसएचओ गंगा सहाय शर्मा ने कहा कि छात्र ने बुधवार की रात को खाना खाया और 110 नंबर के अपने कमरे में चला गया। उसके माता पिता ने उसे बार.बार फोन किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया तो वे चिंतित हो गए। उन्होंने कोटा में रहने वाले अपने ही शहर के एक लड़के से अपने बेटे का हाल जानने के लिए कहा।

एसएचओ ने बताया कि लड़का और हॉस्टल वार्डन बृहस्पतिवार की सुबह जब धनेश के कमरे में घुसे तो वह उन्हें पंखे से लटकता मिला।

क्षेत्राधिकारी शंकर लाल ने बताया, प्रथम दृष्टया घर की याद और पढ़ाई का तनाव आत्महत्या का कारण प्रतीत होता है। हालांकि, उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा।

लाल ने कहा कि छात्र का शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और उसके माता.पिता के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बेंगलुरु के रहने वाले 22 वर्षीय मोहम्मद नसीद ने इस साल नीट.यूजी परीक्षा देने के बाद कथित तौर पर एक बहुमंजिला इमारत की दसवीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गयी थी।

इस साल अब तक कोटा के विभिन्न कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले कम से कम सात छात्रों की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो चुकी है। हालांकि, आत्मदाह का प्रयास करने वाले एक छात्र को बचा लिया गया था। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल कोचिंग हब में 15 छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी।

मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए इस शैक्षणिक सत्र में 2.25 लाख से अधिक छात्रों के शहर के विभिन्न कोचिंग केंद्रों में दाखिला लेने का अनुमान है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख