ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: उदयपुर हत्याकांड की जांच अब एनआईए करेगी। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को हत्याकांड की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि इस हत्याकांड में किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय लिंक की गहन जांच की जाएगी।

उदयपुर हत्याकांड की जांच को लेकर केंद्र सरकार ने कहा कि मामले की जांच आंकवाद के एंगल से भी होगी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने आतंकवाद-रोधी एजेंसी एनआईए को जांच सौंप दी है। गृह मंत्रालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।

वीडियो में दिख रहे दोनों हत्यारों, गोस मोहम्मद और रियाज अख्तरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) को घटना की जांच के लिए कहा था। कुमार ने कहा था, "हम जांच कर रहे हैं कि क्या घटना में कोई आतंकी पहलू शामिल था या नहीं।"

गोस मोहम्मद और रियाज अख्तरी ग्राहक बनकर कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे। उनके द्वारा शूट किए गए एक वीडियो में दर्जी एक आदमी का माप लेता हुआ दिख रहा था।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने पहले दर्जी का सिर काटने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सके।

एक अन्य वीडियो में, हत्यारे चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हत्यारे इस वीडियो में चाकू लहराते हुये दिख रहे हैं।

राज्य सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर में करीब 600 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है। कुछ इलाकों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की सूचना मिलने के बाद कल रात उदयपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे राजस्थान में बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख