नई दिल्ली: राज्यसभा चुनावों को लेकर राजस्थान की चारों सीटों के नतीजे आ गए हैं। जहां राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस तीन सीटों पर जेीत हासिल करने में सफल रही है, वहीं भाजपा के खाते में एक सीट आई है। कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों मुकुल वासनिक,रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल की है जबकि भाजपा के धनश्याम तिवारी का सफलता हाथ लगी है। मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा निर्दलीय के तौर पर मैदान में थे, उन्हें भाजपा का समर्थन भी हासिल था। लेकिन इसके बावजूद वे सफल नहीं हो सके। चंद्रा को 30 वोट मिले।
कांग्रेस के वासनिक और सुरजेवाला को अतिरिक्त वोट हासिल हुए। भाजपा की एक विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने क्रॉस वोट किया, इसकी तरह भाजपा के आधिकारिक प्रत्याशी घनश्याम तिवारी को भी दो अतिरिक्त वोट मिले। राजस्थान के राज्यसभा चुनावों के नतीजों पर कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार और राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, "राजस्थान में तीन सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। मैं तीनों निर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे।"
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है, परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया। हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।"