जयपुर: गुर्जर समाज सहित पांच अन्य जातियों को ओबीसी में पांच फीसद आरक्षण देने को लेकर राजस्थान विधानसभा के वर्तमान सत्र में ही विधेयक लाया जाएगा। राज्य सरकार ने इस बारे में पूरी तैयारी कर ली है।
पहले सरकार अगले माह अध्यादेश जारी कर आरक्षण देने पर विचार कर रही थी, लेकिन गुर्जर नेताओं की नाराजगी के चलते सरकार को विधानसभा में विधेयक लाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, इस विधेयक को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
विधेयक के पास होने के बाद प्रदेश में ओबीसी का कोटा 21 से बढ़कर 26 फीसद हो जाएगा। ओबीसी में इस बढ़े हुए पांच फीसद आरक्षण का लाभ गुर्जर समाज के साथ ही रैबारी, रायका, गाड़यिा लुहार, गड़रिया सहित पांच जातियों को मिलेगा।