ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

अलवर: राजस्थान स्थित अलवर के फलाहारी बाबा उर्फ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य महाराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। फलाहारी बाबा पर छत्तीसगढ़ की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिसके बाद अलवर पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया।

फलाहारी बाबा को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बाबा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बाबा को प्राइवेट अस्पताल से निकाल कर अलवर के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया है।

यहां गठित पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम बाबा के स्वास्थ्य की जांच करेगी। यदि टीम की जांच में बाबा को पूर्ण स्वस्थ पाया जाता है, तब बाबा को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्यथा बाबा का इलाज सरकारी अस्पताल में ही कराया जाएगा। इससे पूर्व आज सुबह अलवर के जिस निजी अस्पताल में बाबा बीते कई दिनों से भर्ती है वहां उससे पुलिस ने पूछताछ भी की है जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी का फैसला लिया।

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सरकारी अस्पताल में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कि गए है। गौरतलब है कि बिलासपुर की एक छात्रा ने अलवर के फलहारी महाराज के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना बीते माह की बतायी जा रही है जब बाबा ने अपने अलवर के एक आश्रम में इस छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था।

इस घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने इस महीने बिलासपुर के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। इसके बाद अलवर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद से बाबा आंत में तकलीफ की बात कहकर निजी अस्पताल में भर्ती था। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख