जोधपुर: देशभर में जानलेवा ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल के कारण होने वाले हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नया मामला राजस्थान के जोधपुर का है। यहां एक 17 साल की किशोरी ने पहाड़ी से झील में छलांग लगा दी। पुलिस से उसे गोताखोरों की मदद से बचा लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि उसकी बाजू पर चाकू से ब्लू व्हेल उकेरा हुआ था। किशोरी बीएसएफ के जवान की बेटी है और सोमवार रात घर से यह कहते हुए निकली थी कि बाजार जा रही है। काफी देर होने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन वह कहीं छोड़ गई थी इसलिए किसी अजनबी ने फोन पर जवाब दिया। इसके बाद किशोरी के घरवाले उसकी तलाश में जुट गए। इस बीच पुलिस ने उसे झील के आसपास कुछ देर तक स्कूटी से चक्कर लगाते देखा। उससे जब तक कोई पूछताछ की जाती, उसने पहाड़ी से छलांग लगा दी। पुलिस अधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि उन्होंने और गोताखोर ओमप्रकाश की मदद से लड़की को झील से निकाला। उससे यह सब करने का कारण पूछा गया तो उसका कहना था कि उसे 'टास्क पूरा करना था'।
बता दें कि इससे पहले भी देश के अलग-अलग राज्यों से ब्लू व्हेल गेम के कारण होने वाले कई हादसे सामने आ चुके हैं। किशोरी को बचाने वालों ने कहा कि वह रो रही थी कि मैं अगर डुबकी नहीं लगाऊंगी तो मेरी मां मर जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है इसका एडमिन कौन है।