जयपुर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान दौरे के दूसरे दिन राजधानी जयपुर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं लेकिन अभी तक भ्रष्टाचार और घोटाले का कई भी आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के शासनकाल पर हमला करते हुए कहा कि हम केन्द्र में तब आए जब जब घपलों-घोटालों के लिए जानी जाने वाली सरकार को जनता ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि तीन साल बाद भी मोदी सरकार पर कई आरोप नहीं लगा सकता है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। मोदी की लोकप्रियता इसी बात से है कि मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू हुआ। सभी अटकलों को गलत साबित करते हुए जनता ने जीएसटी को स्वीर किया। शाह ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि हमनें 91 लाख नए पेन नंबर दिए। 104 उपग्रह को स्थापित किया। उज्ज्वल योजना के तहत करोड़ों गैस कनेक्शन दिए। जनधन योजना के तहत राजस्थान में दो करोड़ लोगों के खाते खुले।
देश में 28.56 करोड़ जन-धन खाते खुले। वहीं, राजस्थान की राजे सरकार की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि राजे सरकार ने 26 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया। शाह ने नोट बंदी के फैसले की तारीफ की। शाह ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी का फैसला ऐतिहासिक फैसला था। वहीं, सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से हमने दिख दिया हम कितने दृढ़ शक्ति वाली सरकार हैं।