ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में 13-14 दिसंबर को होगी चर्चा
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के शीर्ष अफसरों की इमरजेंसी बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने जनता से खासकर डेरा समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सजा सुनाए जाने के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि अगर किसी को भी आगजनी या हिंसा करते पाया जाता है, तो उससे कड़ाई से निपटा जाए। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को सजा सुनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव, गृह सचिव, हरियाणा के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। पंचकूला में सीबीआई की एक अदालत ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया था, जिसके बाद डेरा समर्थकों ने जमकर हिंसा की और इसमें कम से कम 38 लोग मारे गए।

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के दो मामले में दस-दस साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने सिरसा कोटली गांव में एक कार जला दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोटली गांव के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने एक लग्जरी कार जला दी। अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसमें डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी संलिप्त थे। पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। ग्राम सरपंच का बयान दर्ज किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डेरा अनुयायियों ने आगजनी की है, जो अदालत के फैसले से आक्रोशित थे।" कुछ ग्रामीणों के अनुसार कोटली गांव में कुछ लोग दो कारों में आए थे। ग्रामीणों ने बताया कि एक कार के लोग बाहर आए और उन्होंने वाहन जला दिया और दूसरे कार में बैठकर भाग निकले। इससे पहले 25 अगस्त को पंचकूला में कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी। इसके चलते आज प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. जेल के आसपास के इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए।

रोहतक (जनादेश ब्यूरो): डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप को दो मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10-10 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसमें से दोनों पीड़िताओं को 14-14 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और दो लाख रुपये में कोर्ट में जमा होंगे। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि डेरा प्रमुख के खिलाफ दायर रेप के दोनों मामलों में सुनाई गई जेल की दोनों सजाएं एक के बाद एक लगातार कुल 20 साल तक चलेंगी। उधर, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फैसले के बाद राम रहीम अब जेल में अन्य कैदियों की तरह रहेंगे। पूरी सुनवाई के दौरान आंखों में आंसू भरे राम रहीम सजा के बाद जमीन पर बैठकर रोने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिसकर्मी उन्हें कस्टडी में लेने आए तो वह कहीं नहीं जाने की जिद करने लगे। सीबीआई कोर्ट ने दो साध्वियों के बलात्कार के मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने अपने फैसले में साफ किया है कि ये सजा एक खत्म होने के बाद दूसरी सजा शुरू होगी। अदालत ने इस मामले में राम रहीम पर 15-15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

चंडीगढ़: सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को भले ही बलात्कार दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया हो लेकिन उसके तेवर अब भी तल्ख है। जेल में बैठे ब्लात्कारी बाबा राम रहीम की अकड़ अब भी नहीं गई है। सूत्रों की माने तो उसने पुलिस के अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा है कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो सीएम को बोलकर सस्पेंड करवा दूंगा। राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद हेलीकॉप्टर से उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के साथ रोहतक जेल ले जाया गया। बतां दें कि पेशी वाले दिन ही राम रहीम ने बीमारी की बात कहते हुए एप्लीकेशन दायर की थी। इस दौरान उसने अपने वकील के जरिए कहा कि हनीप्रीत जेल में डेरामुखी के साथ रहना चाहती है। जेल मैनुअल के हिसाब से महिला जेल में साथ नहीं रह सकती थी, लेकिन जेल प्रशासन ने हनीप्रीत को करीब 2 घंटे तक वीआईपी रिटायरिंग रूम में राम रहीम के साथ रहने दिया। इसके बाद राम रहीम को रेस्ट हाउस से जेल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने कमर दर्द माइग्रेन के चलते कहा कि कोर्ट ने हनीप्रीत को साथ रखने की मौखिक इजाजत दी। सूत्रों की माने तो हनीप्रीत राम रहीम के साथ रात को भी साथ रहेगी

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख