ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में 13-14 दिसंबर को होगी चर्चा
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

सिरसा: हरियाणा पुलिस और सेना डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के सिरसा मुख्यालय को शांतिपूर्ण तरीके से खाली कराने पर ही जोर दे रही है। मंगलवार को 18 नाबालिग लड़कियों को डेरे से बाहर निकाला गया। इन लड़कियों को डेरा के भीतर नाबालिगों के लिए बनाए गए घर से सकुशल बाहर लाया गया। ये अनाथ लड़कियां लंबे समय से डेरे में रह रही थीं। हालांकि लड़कियों ने कहा कि वे डेरा छोड़ना नहीं चाहती हैं। डेरा सच्चा सौदा के पुराने मुख्यालय को खाली कराने के बाद सेना और सुरक्षाकर्मी अब समुदाय के नए परिसर को खाली कराने में लगे हैं, जहां अब भी करीब 200 लोग मौजूद हैं। सेना के जवानों ने डेरे के नए परिसर से करीब 500 मीटर की दूरी पर बैरीकेड लगा दिए हैं। नए परिसर का निर्माण करीब 12 वर्ष पहले किया गया था जबकि पुराने परिसर का निर्माण समुदाय के संस्थापक मस्ताना बलूचिस्तानी ने किया था। उधर, सिरसा में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। शहर में स्कूल भी खुल चुके हैं और बस सेवा बहाल हो गई है। सिरसा के अलावा झज्जर और फतेहाबाद में बस सेवा शुरू हो गई है। कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का वाहन लावारिस मिला है।

कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र को पवित्र शहर घोषित कर क्षेत्र के थानेसर तथा पेहोवा पालिका में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है। राज्य की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। जैन ने कहा, थानेसर और पेहोवा पालिका क्षेत्र में मांस और इससे बने उत्पादों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए स्थानीय स्तर पर प्रस्ताव पारित किए जाते रहे हैं। लेकिन इसकी अधिसूचना वर्तमान सरकार ने जारी की है। उन्होंने कहा, कुरुक्षेत्र एक समृद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगर तथा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। ऐसे में थानेसर और पेहोवा में मांस ब्रिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है। मंत्री ने कहा, इससे पहले की सरकारों के समक्ष भी इसकी मांग की गई थी। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा, वर्ष 1971 में पालिका थानेसर द्वारा शराब, मांस बिक्री प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद वर्ष 1982, वर्ष 2009, वर्ष 2011 में पुन: प्रस्ताव पारित करते हुए मांस बेचने पर रोक लगाने के प्रयास हुए।

चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा प्रकरण और हिंसक घटनाओं की यथास्थिति को लेकर सुनवाई की। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की फुल बेंच ने भविष्य में ऐसी घटनायें न हों इसके लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया। डेरा प्रमुख की अदालत में पेशी से लेकर सजा सुनाए जाने तक हुईं हिंसक घटनाओं की तफ्तीश एडीजी रैंक या उससे ऊपर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी बनाकर जांच करने का आदेश दिया। मंगलवार दोपहर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसएस सरांव, सूर्यकांत और अवनीश झींगरन की बेंच ने डेरा प्रकरण पर यूटी चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार से एक्शन टेकेन रिपोर्ट तलब की थी। तीनों जस्टिस की फुल बेंच ने सबसे पहले हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी तो उनके महाधिवक्ता बलदेव महाजन ने कहा कि हमने न्याय प्रक्रिया का सुचारु रूप से पालन कराया और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाया है। अदालत ने उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी तो उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया चल रही है और यथास्थिति से अवगत कराया और आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

हिसार: हरियाणा के हिसार के बरवाला के सतलोक आश्रम से जुड़े दो मामलों में हिसार की जिला अदालत ने रामपाल को बरी कर दिया है। उन पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने और लोगों को बंधक बनाकर हिंसा के लिए उकसाने का आरोप था। रामपाल समेत 14 लोगों को बरी किया गया है। तीन और मामलों में फैसला आना अभी बाकी है। इससे पूर्व 24 अगस्त को हिसार की कोर्ट ने 29 अगस्त तक के लिए फैसला टाल दिया था। 18 नवंबर 2014 को सतलोक आश्रम के प्रमुख रामपाल और दूसरे लोगों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और रास्ता रोककर बंधक बनाने के ये दो मामले थे। एक केस में रामपाल समेत पांच दूसरे लोग और दूसरे केस में रामपाल समेत छह लोग आरोपी थे। इसके अलावा रामपाल पर देशद्रोह जैसे कई केस चल रहे हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है। इन केसों की सुनवाई हिसार की सेंट्रल जेल वन में बनाई कई स्पेशल कोर्ट में चल रही है। नवंबर 2014 से रामपाल दूसरे आरोपियों के साथ जेल में बंद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख