ताज़ा खबरें
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: बलात्कार के आरोप में जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत नेपाल में नहीं है। सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने हनीप्रीत के नेपाल भाग जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। सीबीआई के डायरेक्टर और डीआईजी पुष्कर कारकी ने कहा, 'वह (हनीप्रीत) नेपाल में नहीं है। लेकिन हमारे पास और कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के मुताबिक वह नेपाल के बिराटनगर में देखी गई जबकि कुळ लोगों का कहना है कि वह नेपाल के पश्चिमी इलाके में है। वहीं कुछ लोगों के मुताबिक वह नेपाल के काठमांडू में देखी गई। कारकी ने कहा, 'सच्चाई यह है कि वह नेपाल में नहीं है. यह सब गलत सूचना है।'

गौरतलब है कि राम रहीम की सजा के बाद से हनीप्रीत फरार है। गुरुवार को हनीप्रीत को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के गंगानगर में दबिश दी थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं हाथ लग पाई। गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को 'मोस्ट वांटेड' की सूची में शामिल कर रखा है।

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा के पास अकूत सम्पत्ति है। अकेले सिरसा में पुराने से लेकर नए डेरा सच्चा सौदा तक 3 बैंकों की शाखाओं में ही डेरे के 90 से अधिक बैंक खातों में करीब 68.50 करोड़ रुपए जमा थे। इन सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया है। ये सभी करंट अकाऊंट थे और डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट, डेरे की दूसरी विंग आदि के नाम पर थे। सीबीआई की विशेष अदालत की तरफ से 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से बाबा की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत लापता है।

पुलिस ने हनीप्रीत को पकड़ने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही नेपाल में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि हनीप्रीत नेपाल के रास्ते चीन जा सकती है। रविवार को हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पंचकूला और सिरसा में हिंसा सहित कई मुद्दों के संबंध में डेरा की अध्यक्ष (चेयरपर्सन) विपासना इंसा से पूछताछ की। सिरसा पुलिस की एसआईटी ने तीन घंटे से अधिक समय तक विपासना से पूछताछ की। विपासना से पुलिस को डेरे के कई अहम राज सामने आने की उम्मीद है।

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को रेयान समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेयान पिंटो, उनके पिता एवं संस्थापक अध्यक्ष आगस्टिन पिंटो और उनकी मां एवं समूह की प्रबंध निदेशक ग्रेस पिंटो ने अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि पिंटो परिवार को गिरफ्तारी से कोई राहत नहीं दी जा सकती है। इससे पहले हाईकोर्ट के न्यायाधीश ए बी चौधरी ने मंगलवार को खुद को इस मामले से अलग कर लिया था। हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है और इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। वहीं प्रद्युम्न के परिवार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने बताया कि इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी। कोर्ट ने कहा है कि ये गंभीर मामला है और बिना सभी पक्षों को सुने बिना फैसला नहीं लिया जा सकता है। आपको बता दें कि पिंटो परिवार ने पिछले हफ्ते हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मंगलवार को रेयान ट्रस्ट्रियों के वकील अर्शदीप सिंह चीमा ने कहा, इस मामले को सुनवाई के लिए किसी अन्य पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है।

रोहतक: दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को अब जेल में सब्जियां उगाने का काम दिया गया है। उसे 8 घंटे काम करने के बदले में 20 रुपये प्रतिदिन की दर पर मजदूरी मिलेगी। गुरमीत राम रहीम अब जेल में हरी मिर्च, टमाटर, गोभी, भिंडी और बैंगन जैसी सब्जियां उगाएगा। जेल प्रशासन ने राम रहीम को सब्जियों की खेती का काम सौंपा है।

उसे अकुशल मजदूर की श्रेणी में रखते हुए उसकी दिहाड़ी केवल बीस रुपये रोजाना तय की गई है। हरियाणा के डीजीपी (जेल) डॉ. केपी सिंह के अनुसार, राम रहीम को उसकी बैरक के पास ही करीब छह सौ गज की जमीन पर खेती बाड़ी करनी होगी। अधिकारी ने कहा कि राम रहीम पेड़-पौधों और क्यारियों की काट-छांट भी करेगा।

अगले महीने से वह सब्जियां उगाने का काम शुरू करेगा। उनकी उगाई सब्जियां जेल में बंद कैदियों के भोजन में इस्तेमाल की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सामान्यतः एक किसान को जेल में अधिकतम 8 घंटे काम करने पड़ते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख