ताज़ा खबरें
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी

नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोप में सजा काट रहे राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत मीडिया के सामने आ गयी है। टीवी चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा कि राम रहीम बेगुनाह है। मेरे और पापा के बीच बाप और बेटी का पवित्र रिश्‍ता है। उन्होंने कहा कि कोई बाप और बेटी के बीच ऐसा रिश्ता कहीं हो सकता है। उनके खिलाफ अफवाह उडायी जा रही है।

हनीप्रीत ने लोगों से अपील की कि ऐसी बातों पर विश्‍वास नहीं करें। चैनल से हनीप्रीत ने कहा कि, मेरे पापा निर्दोष हैं जिन दो लड़कियों ने आरोप लगाये वो कभी सामने नहीं आयी।

साजिश रचने के लग रहे आरोपों पर बोलते हुए हनीप्रीत ने कहा कि, एक लड़की इतनी फोर्स के बीच अकेले बिना परमिशन के कैसे जा सकती है ? सारे सबूत दुनिया के सामने स्पष्‍ट हैं। ऐसे में मैं दंगे में कैसे शामिल हो सकती हूं। मेरे खिलाफ किसी के पास क्या सबूत है ? डेरे पर कई लोगों की हत्या के आरोप लगे है इस पर हनीप्रीत ने कहा कि आप मुझे यह बतायें कि क्या डेरे में नरकंकाल मिले? क्या आरोप लगाने वाली लड़कियां मिलीं?

नई दिल्ली: रायन इंटरनेशनल स्कूल के निलंबित प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को गुरुग्राम के सेक्टर-40 स्थित स्कूल के दूसरे ब्रांच में शिक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।

बता दें कि पिछले महीने गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में एक सात साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया था।

वहीं निलंबित प्रिंसिपल की नियुक्ति पर प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर ने कहा, 'आप प्रिंसिपल की दोबारा नियुक्ति कैसे कर सकते हैं, जो अपनी जवाबदेही को पूरा करने में फेल रही। फिर निलंबन का क्या मतलब रहा?

वरूण ठाकुर ने कहा, आप उनसे (नीरजा बत्रा) एक शिक्षक के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वाह कराने पर कैसे उम्मीद कर सकते हैं? यह छात्रों के सुरक्षा और हिफाजत के लिए जोखिम भरा है।

चंडीगढ़: प्रद्युमन हत्याकांड में रयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों की गिरफ्तारी पर रोक लग गई है। रायन स्कूल मालिकों की जमानत के मामले में सीबीआई ने जवाब देने के लिए दो दिन का समय मांगा है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी। बता दें कि गुरुग्राम के रायन स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई अब अपनी जांच शुरू कर चुकी है। गत शनिवार को सीबीआई की 12 सदस्यीय फरेंसिक टीम ने स्कूल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था।

शुक्रवार को ही सीबीआई ने इस हत्याकांड की जांच लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी। जांच एजेंसी ने आर्म्स ऐक्ट, पोक्सो ऐक्ट व किशोर न्याय अधिनियम में केस दर्ज किया है। बता दें कि प्रद्युम्न के पिता वरुण ने सीबीआई जांच में हो रही देरी के लिए सरकारी प्रशासन पर ही सवाल उठाए थे।

चंडीगढ़: साध्वी रेप केस में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले में उनके वकील की ओर से याचिका दायर की गई है। गौरतलब है कि गत 25 अगस्त को राम रहीम को मामले में दोषी करार दिया गया था। उसके बाद 28 अगस्त को सजा सुनाई गई। मामले में राम रहीम को कोर्ट ने दो साध्वियों से रेप केस में 20 साल की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया। 25 अगस्त को दोषी करार दिए जाने के बाद से ही राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में कैद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख