ताज़ा खबरें
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी

पानीपत: हर्षिता दहिया हरियाणा की लोक गायिकी में एक जाना-पहचाना नाम है। मंगलवार की शाम हर्षिता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के समय हर्षिता पानीपत के गांव चमराडा में एक कार्यक्रम से आ रही थी। कार्यक्रम से बाहर आते समय बदमाशों ने उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं।

गायिका को चार गोली लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक न तो बदमाशों का कोई सुराग हाथ लग पाया है और न ही हत्या की वजह का पता चल सका है।

हर्षिता सोनीपत के गांव नहरा-नहरी की रहने वाली थी और वर्तमान में दिल्ली के नरेला में रहती थी। हर्षिता ने चमराडा गांव के कार्यक्रम के बारे में अपने फेसबुक पेज पर भी सूचना शेयर करते हुए लिखा था, '36 बिरादरी के भाई चारे के लिए हम आ रहे ह गांव चमराडा (इसराना),मिलते हैं कल 11 बजे, संदीप भारती के साथ, 36 बिरादरी के साथ'।

पंचकूला: दुष्कर्म के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में पंचकूला की एक अदालत ने आज हनीप्रीत इंसां को 23 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस हिंसा में 41 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि कई अन्य जख्मी हो गए थे।

नौ दिन की पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद हनीप्रीत और सुखदीप कौर को आज कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित वत्स की अदालत में पेश किया गया।

बचाव पक्ष के वकील एस के गर्ग नरवाना ने कहा, हनीप्रीत और सुखदीप दोनों को 23 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अंबाला सेंट्रल जेल में रखा जायेगा और 23 अक्तूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद अदालत ने पहले उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था बाद में उसे तीन और दिन के लिये बढ़ा दिया गया था।

नई दिल्ली: सीबीआई ने 400 पुरुष अनुयायियों की कथित तौर पर जबरन नसबंदी कराने के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का बयान दर्ज किया है। विशेष अदालत की अनुमति से एजेंसी के अधिकारियों ने सुनारिया जेल में राम रहीम का बयान रिकॉर्ड किया। दो साध्वियों से बलात्कार के जुर्म में राम रहीम इसी जेल में 20 साल की सजा काट रहा है।

सीबीआई ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर जनवरी, 2015 में मामला दर्ज किया था। जांच एजेंसी ने सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में 400 अनुयायियों को कथित तौर पर जबरन नसबंदी कराने के लिए राम रहीम और अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत प्राथिमकी दर्ज की थी।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने पहले बताया था कि डेरा के एक अनुयायी ने 2012 में उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर सीबीआई जांच और मुआवजे की मांग की थी। इस अनुयायी की 2000 में कथित तौर पर जबरन नसबंदी की गई थी। याचिकाकर्ता हंसराज चौहान का आरोप है कि डेरा मुख्यालय में करीब 400 पुरुष अनुयायियों की नसबंदी कराई गई ।

पंचकूला: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के दो रेप के मामलों में दोषी साबित होने के बाद पंचकूला में डेरा समर्थकों के आतंक फैलाने के मामले में गिरफ्तार हनीप्रीत की रिमांड आज खत्म हो गई थी। पुलिस उसे आज कोर्ट में दोबारा पेश किया और 7 दिन के पुलिस रिमांड की डिमांड की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीन दिन की रिमांड पुलिस को दे दी।

उससे पूछताछ कर रहे अफसरों के मुताबिक सुखदीप कौर और डेरा प्रमुख के पीए राकेश ने बताया कि फरारी के दौरान हनीप्रीत ने उनके सामने ही कई बार आदित्य इंसां और पवन इंसां से बात की थी। सुखदीप और राकेश के मुताबिक हनीप्रीत आदित्य और पवन के 5 ठिकाने, पूरा एड्रेस जानती है। इनमें से कुछ ठिकाने राजस्थान में हैं। पुलिस इसी आधार पर उसका रिमांड मांगेगी ताकि आदित्य और पवन के बारे में पता किया जा सके।

पुलिस को जांच में पता चला है कि अभी तक फरार आदित्य और पवन दोनों ही राजस्थान में हैं। यह बात पुलिस को सुखदीप और राकेश से पूछताछ में पता चली है। दोनों ने बताया कि हनीप्रीत ने उन्हें बताया था कि आदित्य और पवन राजस्थान में हैं। पुलिस के अनुसार सुखदीप कौर और राकेश ने यह खुलासा किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख