ताज़ा खबरें
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन

नई दिल्ली: प्रद्युम्न मर्डर केस में मुख्य संदिग्ध बस कंडक्टर अशोक कुमार को अदालत से जमानत नहीं मिली है। अब इस मामले पर 20 नवंबर को दोबारा सुनवाई होगी। गुरुवार को अशोक कुमार की जमानत याचिका पर रोहतक कोर्ट में सुनवाई हुई थी।

प्रद्युम्न परिवार के वकील सुशील टेकरीवाल ने बताया कि सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि एजेंसी बस कंडक्टर अशोक समेत किसी को भी फिलहाल क्लीन चिट नहीं दे रही है। सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि हालांकि अभी तक जांच में अशोक की मामले में किसी भूमिका से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है।

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि यदि जांच एजेंसी को पड़ताल के दौरान कोई सबूत मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले आरोपी बस कंडक्टर के वकील मोहित वर्मा ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और सत्र न्यायाधीश रजनी यादव के सामने जमानत याचिका रखी थी, जिसपर 16 नवंबर को सुनवाई की तारीख़ तय की गई थी।

गुरुग्राम: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या में अब एक नया खुलासा हुआ है। सीबीआई की शुरुआती जांच की मानें तो एग्जाम और पीटीएम टलवाने के लिए एक सीनियर छात्र ने प्रद्युम्न का गला रेतकर हत्या कर दी थी, जिसे वह जानता तक नहीं था। लेकिन सीबीआई की पूछताछ और जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उसमें अब कई तरह की बातें सामने आने लगी हैं। सीबीआई की मानें तो प्रद्युम्न और आरोपी छात्र एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे और आरोपी छात्र उसे बहला-फुसलाकर वॉशरूम लेकर गया था, जहां उसने उसे मौत दी।

प्यानो क्लास में साथ जाते थे दोनों

सीबीआई की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि प्रद्युम्न और आरोपी छात्र दोनों प्यानो क्लास साथ में जाते थे। प्यानो क्लास की वजह से दोनों एक -दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे और यही जान-पहचान प्रद्युम्न की मौत की वजह बनी। प्रद्युम्न के परिवार के मुताबिक प्रद्युम्न पिछले दो वर्षों से प्यानो क्लास में जा रहा था।

गुरुग्राम: प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड को पहले गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाने का दावा किया था और बस कंडक्‍टर अशोक को गिरफ्तार किया था। लेकिन सीबीआई के पास ये मामला आने पर जांच एजेंसी ने इसमें 11 क्‍लास के छात्र को गिरफ्तार किया। 11वीं क्‍लास के छात्र को आरोपी ठहराने का सीबीआई के पास सबसे अहम सबूत था स्‍कूल में लगा सीसीटीवी कैमरा जिसकी आठ सेकेंड की फुटेज में आरोपी छात्र नजर आ रहा है।

प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई शनिवार को भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में चार घंटे तक रही। सीबीआई ने स्कूल में हत्याकांड के सीन को रीक्रिएट किया। टीम 11वीं के हत्यारोपी छात्र को सबसे पहले बाथरूम में ले गई और हत्याकांड के सीक्वेंस को बनाया।

गौरतलब हो कि 22 सितंबर को इस हत्याकांड की जांच हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने 11वीं के इस छात्र को बुधवार को हत्यारोपी बताया था। सीबीआई ने सबूत जुटाने के लिए किशोर न्याय बोर्ड (जे जे बोर्ड) से बुधवार को तीन दिन की रिमांड हासिल की थी।

नई दिल्‍ली: प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में केन्‍द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने एक और खुलासा किया है। सीबीआई का कहना है कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। सीबीआई का कहना है कि 11वीं कक्षा के आरोपी छात्र से चार बार पूछताछ की गई थी। सीबीआई ने रिमांड पेपर्स में भी कहा है कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

सीबीआई के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया है कि प्रद्युम्न की क्‍लास ग्राउंड फ्लोर पर थी और उसकी बहन विधि की क्‍लास सेकेंड फ्लोर पर थी। स्‍कूल की लॉबी में आने के बाद प्रद्युम्न वॉशरूम चल गया था जहां उस पर हमला हुआ। उनके मुताबिक, सुबह 8 बजकर आठ मिनट पर क्‍लास टीचर और स्‍कूल स्‍टॉफ ने प्रद्युम्न को एक टीचर की कार से अस्‍पताल पहुंचाया।

इस वारदात के सात घंटे बाद शाम करीब पांच बजे गुरुग्राम पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्‍होंने ये मामला सुलझा लिया है। बस कंडेक्‍टर अशोक ने ये हत्‍या की है और उन्‍होंने वो चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे प्रद्युम्न की हत्‍या की गई थी। प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने सीनियर छात्र को गिरफ़्तार किया

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख