ताज़ा खबरें
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

चंडीगढ़: हरियाणा में भाजपा (भाजपा) की सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रमुख एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। इससे एक दिन पहले ही भाजपा की एक और पुरानी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भी दिल्ली चुनाव से किनारा कर लिया था। दुष्यंत चौटाला ने राष्ट्रीय राजधानी का विधानसभा चुनाव न लड़ने के लिए चुनाव चिन्ह का हवाला दिया।

चौटाला ने मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि चुनाव चिन्ह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है और जजपा इतने कम समय में नए चिन्ह पर लड़ने के लिए तैयार नहीं है। दुष्यंत ने ट्वीट किया, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हमने चुनाव आयोग से चाबी या चप्पल का चुनाव चिन्ह दिए जाने का आग्रह किया था, जो किसी अन्य संगठन को दे दिए गए। ऐसे में जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों न लड़ने का फैसला लिया है।' आपको बता दें कि हरियाणा में भाजपा की सत्ता में भागीदार जेजेपी ने पिछला चुनाव चाबी केे चुनाव चिन्ह पर लड़ा था। पहले पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा भी की थी। 

भिवानी: फोगाट खाप 19 की पंचायत ने रविवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए। उन्होंने खाप के तहत आने वाले सभी 19 गांवों में डीजे एवं मृत्यु भोज पर रोक लगाने का फैसला किया। वहीं, खाप ने जाट आरक्षण के दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। खाप के फैसलों को लागू करने के लिए गांव स्तर पर समिति गठित की गई है, जो फैसलों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेगी। फोगाट खाप 19 की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि बैठक में खाप के तहत आने वाले गांवों के लोगों और पदाधिकारियों से सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से डीजे और मृत्यु भोज पर रोक लगाने का फैसला किया। उन्होंने बताया, 'शादी के दौरान दोनों पक्षों द्वारा अपना समारोह कार्यक्रम रात 10 बजे तक संपन्न करना होगा। समारोह में फायरिंग करने वालों पर खाप कड़ी कार्रवाई करेगी।'

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने एक कार्यक्रम के दौरान खाप पंचायतों का बचाव करते हुए कहा है कि हरियाणा आज भी कई मान्यताओं को मानता है लेकिन कहीं ना कहीं संवैधानिक तौर पर मान्यताओं पर कुछ टकराव दिखता है। सीएम खट्टर ने कहा कि आज हमारे यहां खाप पंचायत को बदनाम किया गया। लेकिन खाप का एक सूत्र जो मुझे ध्यान में आया। उन्होंने कहा कि एक गांव के अंदर जो कहते है सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए। वैज्ञानिक तौर भी यह साबित हो गया है कि सगोत्र विवाह नहीं होना चाहिए। इसलिए बच्चों को शिक्षा दी जाती है भाई-बहन का भाई चारा बना रहे। उन्होंने कहा कि गुजरात ही एक ऐसा राज्य है जहां पर महिला के नाम के आगे बहन और पुरुषों के आगे भाई लगता है।

वर्ष 2020-21 का बजट होगा शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंम्बन पर केंद्रित: खट्टर

सीएम खट्टर ने कहा कि वर्ष 2020-2021 के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन पर मुख्य रूप से जोर दिया जाएगा। उन्होंने सेवा और रियल एस्टेट क्षेत्र से सम्बंधित हितधारकों के साथ बजट की तैयारियों के सिलसिले में सुझाव आमंत्रित करने को लेकर आयोजित बैठक में यह जानकारी दी थी।

चंडीगढ़: गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रियंका और राहुल गांधी से सावधान रहें क्योंकि वे लाइव पेट्रोल बम हैं। इतना ही नहीं विज ने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, उनकी वजह से आग भड़कती है और वे सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का कारण बनते हैं। बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। इससे पहले उन्होंने सोमवार को सोनिया गांधी पर निशाना साधा था। इस दौरान अनिल विज ने कहा था कि सोनिया गांधी ने खुद तो इटली से भारत आकर यहां की नागरिकता ले ली लेकिन पड़ोसी देशों में प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं को उनको नागरिकता देने का राहुल और सोनिया विरोध कर रहे हैं।

अनिल विज ने पश्चिम बंगाल के गृहमंत्री सिद्दीकी उल्ला चौधरी के बयान पर भी जवाब दिया था। सिददकी ने कहा है कि अगर सीएए वापस न लिया तो गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता आने पर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। इस पर विज ने कहा है कि पश्चिमी बंगाल भी हिंदुस्तान का हिस्सा है और हिंदुस्तान का कोई भी आदमी किसी भी प्रांत में जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख