ताज़ा खबरें
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच हरियाणा में बुधवार से शराब की दुकान खुलने लगेंगी। दुकान खुलने के साथ-साथ दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी शराब पर सेस लगा दिया है। मंगलवार शाम मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विदेशी शराब की 375 एमएल से बड़ी बोतल पर 50 रुपए सेस लगाया जाएगा, जबकि उससे छोटी बोतल पर 25 रुपए सेस लगेगा। उन्होंने बताया कि भारत में बनने वाली शराब की बोतल पर फुल, हाफ और क्वाटर पर क्रमश: 20, 15 और 5 रुपए सेस लगेगा। इसके अलावा माइल्ड बीयर, रेगूलर बीयर पर 2 रुपए और स्ट्रॉन्ग बीयर पर 5 रुपए सेस लगेगा। देशी शराब पर फुल, हाफ और क्वाटर पर क्रमश: 5, 3 और 2 रुपए सेस लगेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेगीं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेस अगले साल 19 मई तक लगा रहेगा क्योंकि कोरोना संकट की वजह से परेशानी हुई है। वेंडरों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

चंडीगढ़: कोरोना महामारी का असर अब हरियाणा की अर्थव्यवस्था पर भी दिखाई देने लगा है तथा राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के मद्देनजर कदम उठाते हुए सामान्य, लग्जरी और सुपर लग्जरी बस किराया, पेट्रोल-डीजल पर वैट और मंडियों में मार्केट फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है।

सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बस किराया 85 पैसा प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर एक रुपया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर करने का निर्णय लिया गया है ताकि बसों की संचालन लागत, जो जून, 2016 में 37.48 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर दिसम्बर, 2019 में 52.23 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है उसे आंशिक रूप से पूरा किया जा सके। यह वृद्धि वर्ष 2010-11 में की गई 25 प्रतिशत वृद्धि और वर्ष 2012-13 में की गई 20 प्रतिशत वृद्धि से काफी कम है।

चंडीगढ़: हरियाणा में वर्तमान हालात को देखते हुए सीमाएं चारों तरफ से सील कर दी गई हैं। खासकर दिल्ली की तरफ से आने-जाने वालों के लिए सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा दी है। सरकार के आदेश के बाद दिल्ली से हरियाणा में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम मनोहर लाल से बात की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हरियाणा के जो लोग दिल्ली में नौकरीपेशा हैं और संकट के इस दौर में दिल्ली सरकार को जिन सेवाओं की आवश्यकता है, उनके लिए हरियाणा सरकार दिल्ली में मौजूद अपने भवन देने के लिए तैयार है। मालूम हो कि दिल्ली में हरियाणा सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के भवन हैं, जहां पर इन लोगों को रखा जा सकता है।

जरूरत पड़ी तो पूरी तरह सील कर देंगे

हरियाणा ने दिल्ली से लगने वाली सभी सीमाएं मंगलवार को कड़ाई से सील कर दी हैं। केवल जरूरी सेवाओं के लिए ही सख्त शर्तों के साथ सीमा में प्रवेश करने की इजाजत होगी। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से आने वालों की सख्ती से जांच की जाएगी।

अंबाला: कोरोना वायरस के कहर के बीच सोमवार को हरियाणा के अंबाला में कोरोना वायरस संदिग्ध के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि अंतिम संस्कार में शामिल हुए 200 से 400 लोगों की भीड़ ने पुलिस और डॉक्टरों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार को कोरोना संदिग्ध महिला की बीमारी मौत हो गई, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाना था। लॉकडाउन का उल्लंघन कर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच पुलिस का विरोध किया।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, जब कोरोना संदिग्ध महिला का शव अंतिम संस्कार के लिए चांदपुरा के अंतिम संस्कार स्थल पर लाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। शव के अंतिम संस्कार को लेकर मामला इस कदर बढ़ गया कि पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर पथराव किया और मामला इस कदर बिगड़ गया कि भीड़ हटाने के लिए पुलिसवालों को लाठीचार्ज करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण उस जगह पर अंतिम संस्कार नहीं होने के लिए अड़े थे। जबकि प्रशासन ने सुरक्षा के सारे इंतजाम के तहत इस जगह को चुना था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख