ताज़ा खबरें
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

रोहतक (हरियाणा): कोरोना उपचार की उम्मीद बने कोवैक्सीन बीबीवी-152 की रिसर्च में शुक्रवार पीजीआईएमएस रोहतक ने इतिहास रच दिया। संस्थान के आठ डॉक्टरों, तीन स्टाफ नर्सों, तकनीशियन व पूरे आईसीयू स्टाफ ने सभी सुरक्षा इंतजामों के बीच सुबह 11 बजे पहले वालंटियर को पहली डोज दी। इसके बाद जब सब कुछ सामान्य रहा तो दो अन्य वालंटियर को भी डोज दी गई। इस दौरान तीनों को लगभग ढाई घंटा आईसीयू में ही चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया।

तीनों वालंटियर्स का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। वहीं, ट्रायल की जानकारी पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की है। अभी एक्सपर्ट को आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) से 14 वालंटियर की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जैसे ही इन्हें हरी झंडी मिलती है। इन सभी को भी रिसर्च के लिए कोवैक्सीन की डोज दे दी जाएगी। संस्थान ने आईसीएमआर में चार वालंटियर्स के सैंपल पहले भेजे थे, इसमें से तीन को रिसर्च में शामिल करने की मंजूरी मिली थी। माना जा रहा है कि शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह तक अन्य वालंटियर्स की जांच रिपोर्ट आ जाएगी।

चंडीगढ़: हरियाणा की प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत स्थान राज्य के युवाओं के लिए आरक्षित होगा। इससे जुड़े अध्यादेश के प्रारूप (ड्राफ्ट) को कैबिनेट ने (6 जुलाई) को अपनी मंजूरी दे दी। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य की प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी स्थानीय युवकों की भर्ती अनिवार्य करने को लेकर इस अध्यादेश को कैबिनेट के सामने रखा था, जिसे बाद में पास कर दिया गया।

दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन है!! हमारी सरकार ने हरियाणा की प्राइवेट नौकरियों में 75% हरियाणवी युवाओं की भर्ती को अनिवार्य करने के अध्यादेश के प्रारूप को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है।" आगामी कैबिनेट बैठक से अध्यादेश को मंजूरी मिलते ही निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान लागू हो जाएगा।

गुरुग्राम: मेदांता मेडिसिटी अस्पताल प्रोजेक्ट मामले में गड़बड़ी के आरोप में पुलिस ने शनिवार को सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन सहित कई अन्य लोगों व कंपनियों के खिलाफ भ्रष्टाचार व मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव ने एफआईआर की पुष्टि करते हुआ कहा कि जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा ने बताया कि उन्होंने जून-2019 में मेदांता मेडिसिटी प्रोजेक्ट को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में शिकायत दी थी। इसके बाद ईडी ने हरियाणा पुलिस के पास जांच भेज दी थी।

आरटीआई कार्यकर्ता के मुताबिक, इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने पर तीन दिन पहले अदालत का दरवाजा खटखटाया था।  याचिका में डॉ. नरेश त्रेहन समेत उनके सभी साझेदार सहित 52 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई थी।

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 355 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5209 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 45 लोगों की मौत हो चुकी है और 1807 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़कर 3357 तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं।

गुरुग्राम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुग्राम से मंगलवार को कोरोना के 164 नए मामले आए थे। इनके अलावा फरीदाबाद में 41, सोनीपत 38, रोहतक 28, रेवाड़ी 15, पलवल 13, जींद 12, हिसार नौ, पंचकूला और भिवानी सात-सात, यमुनानगर पांच, महेंद्रगढ़ चार, अम्बाला, करनाल और कुरुक्षेत्र तीन-तीन, झज्जर, पानीपत, और फतेहाबाद में एक-एक मामला आया। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख