ताज़ा खबरें
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच हरियाणा में बुधवार से शराब की दुकान खुलने लगेंगी। दुकान खुलने के साथ-साथ दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी शराब पर सेस लगा दिया है। मंगलवार शाम मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विदेशी शराब की 375 एमएल से बड़ी बोतल पर 50 रुपए सेस लगाया जाएगा, जबकि उससे छोटी बोतल पर 25 रुपए सेस लगेगा। उन्होंने बताया कि भारत में बनने वाली शराब की बोतल पर फुल, हाफ और क्वाटर पर क्रमश: 20, 15 और 5 रुपए सेस लगेगा। इसके अलावा माइल्ड बीयर, रेगूलर बीयर पर 2 रुपए और स्ट्रॉन्ग बीयर पर 5 रुपए सेस लगेगा। देशी शराब पर फुल, हाफ और क्वाटर पर क्रमश: 5, 3 और 2 रुपए सेस लगेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेगीं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेस अगले साल 19 मई तक लगा रहेगा क्योंकि कोरोना संकट की वजह से परेशानी हुई है। वेंडरों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वेंडरों को दुकान के सामने प्रॉपर बेरिकेटिंग करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा पुलिस भी नजर रखेगी। दुकान सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेगीं।

हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 के 31 नये मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 31 नये मामलों में 11 गुरुग्राम जिले से आए हैं जो हरियाणा में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम के अलावा आठ मामले झज्जर से, पांच मामले सोनीपत से, तीन मामले करनाल से, दो मामले यमुनानगर से और एक-एक मामला फरीदाबाद और पानीपत से सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि गत तीन दिन में हरियाणा में कोविड-19 के 172 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले 75 मामले सोमवार को आए। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 286 लोगों का इस समय इलाज चल रहा है जबकि 256 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई। राज्य में कोविड-19 से अबतक छह लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में मंगलवार तक 40,928 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 36,806 लोगों के नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 3,574 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख