चंडीगढ़: हरियाणा में वर्तमान हालात को देखते हुए सीमाएं चारों तरफ से सील कर दी गई हैं। खासकर दिल्ली की तरफ से आने-जाने वालों के लिए सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा दी है। सरकार के आदेश के बाद दिल्ली से हरियाणा में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम मनोहर लाल से बात की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हरियाणा के जो लोग दिल्ली में नौकरीपेशा हैं और संकट के इस दौर में दिल्ली सरकार को जिन सेवाओं की आवश्यकता है, उनके लिए हरियाणा सरकार दिल्ली में मौजूद अपने भवन देने के लिए तैयार है। मालूम हो कि दिल्ली में हरियाणा सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के भवन हैं, जहां पर इन लोगों को रखा जा सकता है।
जरूरत पड़ी तो पूरी तरह सील कर देंगे
हरियाणा ने दिल्ली से लगने वाली सभी सीमाएं मंगलवार को कड़ाई से सील कर दी हैं। केवल जरूरी सेवाओं के लिए ही सख्त शर्तों के साथ सीमा में प्रवेश करने की इजाजत होगी। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से आने वालों की सख्ती से जांच की जाएगी।
गृह मंत्रालय की सख्त हिदायतें हैं कि जो जहां है वहीं पर रहे। ऐसे में दिल्ली में रहने वालों का दिल्ली सरकार ध्यान रखे। हरियाणा में रहने वालों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी हमारी है।
गृह मंत्री ने कहा है कि झज्जर, गुरुग्राम, पानीपत, सोनीपत में जिस हिसाब से दिल्ली से संक्रमण बढ़ा है, उसको देखते हुए सख्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। हालांकि इस पर अभी अंतिम रूप से विचार नहीं हुआ है। इक्का-दुक्का जिलों को छोड़ दें तो अधिकांश क्षेत्र अतिसंवेदनशील हैं। इसमें उन्होंने खासतौर पर गुरुग्राम व फरीदाबाद का जिक्र किया।
दोपहर 12 बजे तक ही सीमा पार कर सकेंगे
फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल ने आदेश जारी किया है कि शहर की सीमा पर कर दूसरे राज्य में खासतौर से दिल्ली में हर कोई नहीं जा सकता। सीमा पार कर दूसरे राज्य में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही जा सकेंगे। वह भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही सीमा पार कर सकेंगे। इनमें भी सिर्फ डॉक्टर, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी आदि लोग सीमा पार कर जा सकेंगे। आस-पास के प्रदेशों व जिलों से फरीदाबाद में प्रतिदिन आवागमन करने वाले सरकार कर्मचारियों और आम लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों को केवल आज दोपहर 12 बजे तक पहचान पत्र के जरिए आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
उपायुक्त के आदेश में कहा गया है कि आस-पास के जिलों व प्रांतोंं में कार्यरत फरीदाबाद और दिल्ली में कार्यरत डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल में ही अपने रहने की व्यवस्था करनी होगी। आवश्यक वस्तुओं और बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को छूट दी जाएगी। यह तीन मई तक प्रभावी होंगे।