भिवानी: फोगाट खाप 19 की पंचायत ने रविवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए। उन्होंने खाप के तहत आने वाले सभी 19 गांवों में डीजे एवं मृत्यु भोज पर रोक लगाने का फैसला किया। वहीं, खाप ने जाट आरक्षण के दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। खाप के फैसलों को लागू करने के लिए गांव स्तर पर समिति गठित की गई है, जो फैसलों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेगी। फोगाट खाप 19 की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि बैठक में खाप के तहत आने वाले गांवों के लोगों और पदाधिकारियों से सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से डीजे और मृत्यु भोज पर रोक लगाने का फैसला किया। उन्होंने बताया, 'शादी के दौरान दोनों पक्षों द्वारा अपना समारोह कार्यक्रम रात 10 बजे तक संपन्न करना होगा। समारोह में फायरिंग करने वालों पर खाप कड़ी कार्रवाई करेगी।'
प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया, 'खाप के निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों, शिक्षा या किसी अन्य क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को हर वर्ष स्वामी दयाल धाम पर सम्मानित किया जाएगा।'