गुरुग्राम: हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार शाम को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब आधा घंटा चली इस मुलाकात के दौरान दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में भाजपा जजपा गठबंधन सरकार के तहत उन्हें मिले 10 विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रधानमंत्री को दी।
चौटाला ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया जननायक जनता पार्टी क्योंकि अब एनडीए का हिस्सा है इसलिए आने वाले किसी भी विधानसभा चुनाव में जजपा एनडीए के घटक दल के रूप में काम करेगी। खासतौर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिस रूप में जजपा का साथ लेना चाहे उसके लिए दुष्यंत ने पहल की।
दुष्यंत के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में गठबंधन सरकार में सहयोगी दल जजपा की कार्यशैली की प्रशंसा की।