ताज़ा खबरें
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश में 'किंगमेकर' बनकर उभरी जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि आज हमारी विधायक दल की बैठ हुई जिसमें मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है। भाजपा को समर्थन देने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारे पास दोनों रास्ते खुले हुए हैं। हमारे लिए भाजपा-कांग्रेस में से कोई भी अछूत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम उस पार्टी को समर्थन देंगे जो हमारे एजेंडे को आगे बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा कि जो पार्टी हमारे न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) की बात मानेगा, हमारी पार्टी उसी के साथ जाएगी और समर्थन देगी। प्रदेश के अंदर 75 फीसदी हरियाणवी रोजगार अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन इन विषयों पर जो भी पार्टी सहमत होगी जेजेपी पूरी तरह से मिलकर सरकार उसके साथ बनाने की कोशिश करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से बात की है, पिता अजय चौटाला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक मेरी किसी नेता से मुलाकात नहीं हुई है। हम समान विचारधारा वालों के साथ जाना पसंद करेंगे।

हरियाणा में अपने पहले ही चुनाव में 10 सीटों और 15 फीसदी वोट शेयर के साथ जेजेपी ने मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। तिहाड़ जेल में अपने पिता से मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात की। भाजपा-कांग्रेस को समर्थन देने पर उन्होंने खुले तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन संकेत दे दिए कि उनके दरवाजे सबके लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किन विषयों पर आगे के कदम उठाए जाएं इस पर कार्यकारिणी में चर्चा होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख