ताज़ा खबरें
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी,अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई चंद्र मोहन का गुरुग्राम में स्थित 150 करोड़ रुपये का एक होटल 'बेनामी सम्पत्ति' के तौर पर जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई गुरुग्राम के डीएलएफ में ब्रिस्टल नाम से एक होटल चलाते हैं, जिसे बेनामी संपत्ति बताते हुए आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। इस होटल की कीमत 150 करोड़ बताई जा रही है।

आयकर विभाग की दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत होटल सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश जारी किए थे। विभाग ने बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ कर चोरी के आरोपों के चलते इस साल जुलाई में व्यापक स्तर पर छापेमारी की थी। बता दें कि जुलाई माह में आयकर विभाग द्वारा कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी के बाद 200 करोड़ रुपये से अधिक की गुप्त विदेशी संपत्ति का पता चला था।

जिसकी जांच चल रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख