रोहतक/जींद: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि 2019 में जो महागठबंधन बन रहा है वे उसका हिस्सा नहीं बनेंगे। गुरुवार को रोहतक पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव को लेकर जो पार्टियां महागठबंधन कर रही हैं उनकी देश के विकास में कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन आम जनता व विकास के साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन में शमिल लोगों को सम्मान नहीं देना जानती। उन्होंने दावा किया कि पहले राष्ट्रपति चुनाव में उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव में हमने बिना मांगे कांग्रेस को सर्मथन दिया मगर कांग्रेस ने आज तक हमसे कभी सम्मानजनक बात नहीं की।
केजरीवाल ने गुरुवार को राज्यसभा में हुए उपसभापति के हुए चुनाव में हुई हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास किसी भी चुनाव को लेकर कोई रणनीति नहीं है इसी कारण एक के बाद एक हार हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा की सभी सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी।
‘प्रदेश सरकार को मुफ्त में शासन सिखाने को तैयार’
केजरीवाल ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि वे सरकार को मुफ्त में शासन सिखाने को तैयार हैं। एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में दोनों राज्यों (हरियाणा व पंजाब) के साथ न्याय होना चाहिए। केजरीवाल ने हरियाणा की वर्तमान व पूर्व राज्य सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तक राजनीतिक पार्टियों ने एसवाईएल के मुद्दे पर राजनीति की है, जबकि हम राजनीति नहीं करना चाहते। इस दौरान केजरीवाल ने प्रदेश सरकार से अंबाला के शहीद सैनिक विक्रमजीत और बुधवार को रोहतक में मारे गए पुलिस कर्मी को एक करोड़ सम्मान राशि देने की मांग की।