ताज़ा खबरें
महायुति में कैबिनेट विस्तार का मंथन, सीएम फडणवीस-शिंदे की हुई बैठक
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में जबरन एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी काटने और उसके साथ मारपीट करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित जब शिकायत लेकर संबंधित थाने पहुंचा तो पहले पुलिस आनाकानी करती रही लेकिन मामला सुर्खियों में आ जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दाढ़ी काटने वाले नाई को गिरफ्तार कर ली है। फिलहाल उन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पीड़ित युवक मेवात के बादली गांव का रहने वाला है और वह गुरुग्राम (गुड़गांव) मंडी सब्जी लेने आया था। युवक ने बताया कि उसके जबरदस्ती करने वाले युवकों को समझाने की बहुत कोशिश की और उनके हाथ जोड़े। युवक गिड़गिड़ा कर कहता रहा कि हम मुस्लिम हैं और हमारा समुदाय दाढ़ी कटवाने की इजाजत नहीं देता है। फिर भी वो नहीं माने, मारपीट की और दाढ़ी पर कैंची चला दी। बदमाश युवक यह भी कह रहे थे कि तू पाकिस्तानी नहीं है तो फिर दाढ़ी कटवा।

युवक ने गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख