नई दिल्ली: पत्नी पर नाजायज संबंध के आरोप को लेकर एक पति ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। पत्नी की हरकतों से नाराज एनआरआई पति ने न सिर्फ अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया बल्कि अपने दो मासूम छोटे-छोटे बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। तीनों के साथ-साथ उसने खुद को भी आग के हवाले कर जान दे दी। दरअसल मामला पंजाब के कपूरथला का है। यहां का निवासी 35 वर्षीय कुलविंदर सिंह जॉर्डन में रहता था। अपनी पत्नी का एक वीडियो को देखर कुलविंदर इतना क्रोधित हो गया कि उसने खुद का घर ही उजाड लिया।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात कुलविंदर कपूरथला स्थित अपने गांव कालासिंगिया आया और अपनी पत्नी समेत दोनों बच्चे और खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा लिया। पुलिस की मानें तो कुलविंदर सिंह के दोनों बच्चे अभी जो कि 5 साल का और सोनल 8 साल का, दोनों की वहीं मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी 80 फीसदी जल चुकी थी। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसकी भी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में उसी गांव के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इन चारों पर तीन महीने पहले कुलविंदर सिंह की पत्नी का अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का आरोप था। फिर इन लोगों ने इस वीडियो को महिला के पति को भी भेज दिया था। चारों की पहचान बलकर सिंह, गुरप्रीत सिंह अलियास सन्नी, सत्या देवी और तीरथ सिंह के रूप में हुई है।