ताज़ा खबरें
महायुति में कैबिनेट विस्तार का मंथन, सीएम फडणवीस-शिंदे की हुई बैठक
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

भिवानी: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने इनेलो के जलयुद्ध को नौटंकी करार देते हुए बुधवार को कहा कि दक्षिण हरियाणा में एसवाईएल और हांसी बुटाना लिंक नहरों में पानी न आने के लिए यही पार्टी जिम्मेदार है तथा इसके नेताओं का बहिष्कार होना चाहिए। चौधरी ने यहां अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में एसवाईएल, हांसी-बुटाना और मेवात नहरों के लिए इनेलो के जेल भरो आंदोलन पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि दक्षिण हरियाणा के साथ पानी को लेकर हो रहे भेदभाव के लिए यही पार्टी खलनायक बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि इनेलो ने पहले अकालियों के साथ मिलकर एसवाईएल नहर का पानी नहीं आने दिया और फिर हांसी-बुटाना लिंक नहर रुकवाई ताकि प्रदेश में पानी का समान बंटवारा न हो सके। उन्होंने कहा कि इनेलो जेल भरो आंदोलन के बहाने लोगों को गुमराह कर रही है। इसलिए ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने राज्य की भाजपा सरकार को भी घेरा और दावा किया कि उसने चुनावों में 154 वादे किये थे। लेकिन इनमें से एक भी पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करती हैं, लेकिन एएनएम और जीएनएम की छात्राओं कि गत चार साल से परीक्षा ही नहीं हो रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राज्य में योग्यता के आधार पर नौकरी देने के दावे को लेकर कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुये दावा कि मुख्यमंत्री स्वयं यह कहते हैं उन्होंने ढाई हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को नौकरी दी है। ऐसे में नौकरियों में योग्यता कहां रही। उन्होंने कहा कि भाजपा एक झूठ को सौ बार बोल कर सच करना चाहती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख