चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दलों का राजनीतिक अस्तित्व खत्म होने पर है इसलिए गठबंधन की ओर जा रहे हैं और अभी तो कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार होने जा रहा है लेकिन भविष्य में सभी विपक्षी दलों से मुक्त भारत बनाना है। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई के आज यहां जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आए पार्टी नेताओं व कार्यकताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम विजयी मुद्रा में हैं और हम सब को मिलकर विपक्ष को जवाब देना है। खट्टर ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार जो बड़ी परियोजनाओं को अधूरा छोड कर चली गई थी उन परियोजनाओं को उनकी सरकार ने पूरा किया है लेकिन विपक्ष कहता है कि उनकी परियेाजनाओं को ही चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चाई यह है कि उनकी सरकार ने जाने के समय घोषणाएं की थीं, जो पूरी नहीं हो पाई। इसी प्रकार, कुछ परियोजनाएं इनके स्वार्थों के कारण लटकी रही, परंतु उनकी सरकार ने इन परियोजनाओं न केवल पूरा किया बल्कि जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास भी किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल के बारे में कहा कि सरकार में प्लास्टिक बोतलों पर रोक लगाई गई है और यदि आपकी सहमति हो तो पार्टी की बैठकों में भी प्लास्टिक की बोतलों पर रोक लगा दी जाए, इस पर बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी टेबल पर रखी बोतलों को नीचे फेंक दिया। बैठक में हरियाणा भाजपा के प्रभारी डॉ० अनिल जैन, हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सहित प्रदेश के भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।