चंडीगढ़: गुुरुग्राम में स्कूल बस पर हुए पथराव की घटना के मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ये जानकारी डीजीपी बीएस संधू ने दी। संधू ने दावा किया कि फिल्म पद्मावत से हरियाणा के 9 जिलों के 33 सिनेमाघरों में चल रही है और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।
पुलिस ने करणी सेना के महासचिव और पूर्व बीजेपी नेता सूरजपाल अमू को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी ने कहा कि सिनेमा मालिकों को पूरी सुरक्ष दी गई है और हरियाणा में कोई गड़बड़ नहीं हुई है। पूरे प्रदेश में 55 लोग गिरफ्तार किए गए है जबकि सूरजपाल अम्मू को पहले घर में नजरबंद किया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही भीड़ ने बुधवार दोपहर को सोहना रोड पर स्कूली बस पर हमला किया था। बस में 30 स्टूडेंट और 3 टीचर सवार थे। बच्चों ने किसी तरह बस की फ्लोर पर झुककर खुद को बचाया था।