चंडीगढ़: 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के मामले में आरोपी हनीप्रीत इंसां को आज अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान आरोपियों की बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई नहीं हुई। अब सुनवाई 19 जनवरी को होगी जबकि, आरोप 21 फरवरी को तय किए जाएंगे।
पुलिस के मुताबिक हनीप्रीत पर राजद्रोह, हिंसा फैलाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप हैं। पंचकूला हिंसा केस में हनीप्रीत समेत 15 आरोपियों पर गुरुवार को आरोप तय नहीं हो सके क्योंकि पंचकूला पुलिस की एसआईटी की तरफ से कोर्ट में जो चार्जशीट दायर की गई थी वो पूरी नहीं थी।
दरअसल, चार्जशीट करीब 1200 पन्नों की है लेकिन जो बचाव पक्ष के वकीलों को सिर्फ 150 पन्नों की मिली है जिसका बचाव पक्ष ने विरोध किया। इसी वजह से इस सभी आरोपियों पर आरोप तय नहीं हो सके।