ताज़ा खबरें
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

गुरुग्राम: प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड को पहले गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाने का दावा किया था और बस कंडक्‍टर अशोक को गिरफ्तार किया था। लेकिन सीबीआई के पास ये मामला आने पर जांच एजेंसी ने इसमें 11 क्‍लास के छात्र को गिरफ्तार किया। 11वीं क्‍लास के छात्र को आरोपी ठहराने का सीबीआई के पास सबसे अहम सबूत था स्‍कूल में लगा सीसीटीवी कैमरा जिसकी आठ सेकेंड की फुटेज में आरोपी छात्र नजर आ रहा है।

प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई शनिवार को भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में चार घंटे तक रही। सीबीआई ने स्कूल में हत्याकांड के सीन को रीक्रिएट किया। टीम 11वीं के हत्यारोपी छात्र को सबसे पहले बाथरूम में ले गई और हत्याकांड के सीक्वेंस को बनाया।

गौरतलब हो कि 22 सितंबर को इस हत्याकांड की जांच हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने 11वीं के इस छात्र को बुधवार को हत्यारोपी बताया था। सीबीआई ने सबूत जुटाने के लिए किशोर न्याय बोर्ड (जे जे बोर्ड) से बुधवार को तीन दिन की रिमांड हासिल की थी।

पहले दिन टीम ने दिल्ली में पूछताछ करने के बाद गुरुवार की शाम को सोहना से सबूत इकट्ठा किए थे। शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली में पूछताछ की थी।

तीन गाड़ियां, 15 अधिकारी

सीबीआई की टीम रेयान स्कूल में तीन गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची। इनमें करीब 15 अधिकारी मौजूद रहे। दोपहर 12 बजे रेयान स्कूल पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम छात्र को कार से उतारकर सीधे बाथरूम में ले गई। बाथरूम का ताला खोलकर सीन रीक्रिएट किया गया। इसके बाद 50 से ज्यादा शिक्षकों से दो घंटे तक पूछताछ की गई। स्कूल में सीन रीक्रिएट करने के साथ ही सीबीआई ने चार घंटे सबूत जुटाए। इसके बाद टीम शाम चार बजे छात्र को लेकर कोर्ट के लिए निकली। 11 वीं के छात्र को मीडिया से बचाने के लिए काले शीशे की गाड़ी में लाया गया। सीबीआई की टीम छात्र को स्कूल के ऑफिस के गेट से न ले जाकर दूसरे गेट से अंदर ले गई।

पूरे सीन की वीडियोग्राफी

सीबीआई ने जो सीन रीक्रिएट किया, उसकी वीडियोग्राफी कराई गई। सीन को लाइव बनाने के लिए 11वीं के छात्र को एक डमी बैग भी दिया गया। इसके बाद उससे कहा कि उसने उस दिन कैसे मूवमेंट किए उसको दोहराए। सीबीआई अधिकारियों की टीम ने इसके बाद छात्र से सवाल-जवाब किए। इन्हें भी रिकॉर्ड किया गया।

सूत्रों ने बताया कि छात्र से सीन रीक्रिएट के दौरान कई सवाल बार-बार दोहराए गए। सीबीआई टीम बाथरूम के आसपास करीब 35 मिनट तक मौजूद रही और हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया। इसके बाद स्कूल में कैसे इस घटना सूचना फैली। इसके बाद क्या हुआ? इस दर्ज किया गया। छात्र को उसके क्लासरूम तक ले जाया गया।

पूरा स्टॉफ रहा मौजूद

सीबीआई ने शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद शिक्षकों को बुलाया था। टीम के अधिकारियों ने 50 से ज्यादा शिक्षकों से अलग-अलग और ग्रुप में पूछताछ हुई। सीबीआई अपनी जांच को पुख्ता करने के लिए हर स्तर पर जांच कर रही है। इसके साथ सीबीआई ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।

सीबीआई के काफिले में आधा दर्जन गाड़ियां थी

रेयान स्कूल में सीबीआई टीम शनिवार को 12 बजे स्कूल में पहुंची। सीबीआई के काफिले में आधा दर्जन गाड़ियां थी। इसमें वे सब अधिकारी मौजूद थे। जो इस जांच में पहले दिन से जुड़े हुए हैं। सीबीआई टीम ने चार घंटे की जांच के बाद स्कूल से बाहर आई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख