चंडीगढ़: प्रद्युमन हत्याकांड में रयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों की गिरफ्तारी पर रोक लग गई है। रायन स्कूल मालिकों की जमानत के मामले में सीबीआई ने जवाब देने के लिए दो दिन का समय मांगा है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी। बता दें कि गुरुग्राम के रायन स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई अब अपनी जांच शुरू कर चुकी है। गत शनिवार को सीबीआई की 12 सदस्यीय फरेंसिक टीम ने स्कूल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था।
शुक्रवार को ही सीबीआई ने इस हत्याकांड की जांच लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी। जांच एजेंसी ने आर्म्स ऐक्ट, पोक्सो ऐक्ट व किशोर न्याय अधिनियम में केस दर्ज किया है। बता दें कि प्रद्युम्न के पिता वरुण ने सीबीआई जांच में हो रही देरी के लिए सरकारी प्रशासन पर ही सवाल उठाए थे।