रोहतक/ जींद: हरियाणा पुलिस ने शनिवार को कहा कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री हनीप्रीत समेत तीन लोगों की संपत्ति कुर्क होगी। तीनों को भगोड़ा अपराधी घोषित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू की गई है। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि हनीप्रीत और डेरा के प्रमुख पदाधिकारियों आदित्य इंसां और पवन इंसां की संपत्ति कुर्क होगी।
संधू ने कहा, बलात्कार के मामले में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में हनीप्रीत और अन्य दो को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेतावनी जारी की गई है। टीम छापेमारी कर रही हैं।
पेश होने की अपील
संधू ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रकरण में अब तक करीब 1100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हनीप्रीत और उसके साथ फरार अन्य आरोपियों से अपील की गई है कि यदि वे निर्दोष हैं तो खुद पेश हो जाएं। अन्यथा पुलिस फरार लोगों की संपत्ति कुर्क करेगी।
जान को कैसा खतरा
हनीप्रीत की जान को खतरा बताए जाने पर डीजीपी ने कहा कि जब उसका पता ही नहीं है कि कहां है, तो खतरा कैसे हो सकता है। हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता से पूछताछ के सवाल पर उन्होंने कहा कि विश्वास गुप्ता की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।
जांच के लिए टीम गठित
सिरसा एसपी अश्विन शैणवी ने कहा कि डेरा सिरसा से जो लोग गायब हुए हैं, उनकी शिकायत पुलिस के पास आ रही है। अब तक 21 लोगों की शिकायत आई है। इसकी जांच के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर सिरसा के नेतृत्व में एक टीम गठित की है।
सर्च अभियान की रिपोर्ट 27 को
संधू ने कहा कि हाईकोर्ट के दिशा निर्देशानुसार कमिश्नर की देखरेख में डेरा सच्चा सौदा सिरसा में सर्च अभियान चलाया गया, कमिश्नर की रिपोर्ट 27 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल होगी।
हथियार जमा कराने को नोटिस
संधू ने बताया कि डेरा प्रकरण में जिन लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करवाए थे उनको फिर नोटिस जारी किया गया है। जरूरत पड़ी तो उनके लाइसेंस रद्द भी किए जा सकते हैं।
राम रहीम से पूछताछ संभव
राम रहीम से हनीप्रीत के बारे में पूछताछ की संभावना पर उन्होंने कहा, जरूरत के अनुसार किसी से भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि राम रहीम सुनारिया जेल में बंद है।