ताज़ा खबरें
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी

नई दिल्ली: सीबीआई ने गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच अपने हाथ में ले ली है और केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी। इस मामले में आज (शनिवार) हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी बस कंडक्टर अशोक और रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दोनों अधिकारियों को एक दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। इन्हें गुरुग्राम के भोंडसी जेल में भेजा गया है। जहां सीबीआई की टीम पहुंची हुई है।

वहीं केस मिलने के बाद सीबीआई की तीन सदस्यी टीम आज सुबह गुरुग्राम को भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। यहां पहुंचते ही जांच एजेंसी के सदस्य स्कूल में वारदात वाले स्थान पर गए और स्थिति का मुआयना किया।

वहीं इसके बाद दोपहर में फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची। 12 सदस्यों की टीम ने भी स्कूल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

 

इन धाराओं के तहत केस दर्ज

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि एजेंसी ने केंद्र सरकार से शुक्रवार को एक अधिसूचना प्राप्त होने के बाद जांच अपने हाथ में ले ली। प्रक्रिया के अनुसार उसने गुरूग्राम पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने उपरोक्त मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है, जो गु्रूग्राम के भोंडसी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, हथियार कानून की धारा 25, पोक्सो कानून की धारा 12 और किशोर न्याय कानून की धारा 75 जिसे भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के साथ पढ़ा जाए, के तहत दर्ज किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख